फैंस को एक बार फिर दिलचस्प ICC टूर्नामेंट देखने को मिलने वाला है. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप, आईसीसी (ICC) विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के आयोजन के बाद अब एक फिर आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए ICC ने शेड्यूल की घोषणा कर दी है. इस बार टूर्नामेंट को 4 ग्रुप में बांटा गया है. लम्बे समय इस शेड्यूल का इंतज़ार अब खत्म ही चुका है. आइये जानते है क्या है पूरा विश्वकप का शेड्यूल और किस देश में होगा आयोजन.
ICC ने वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का किया ऐलान
जी हाँ ICC ने वर्ल्डकप का शेड्यूल का ऐलान किया है यह हालाँकि यह अंडर 19 वर्ल्ड कप का शेड्यूल है.लेकिन टूर्नामेंट कोई भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की वजह से टूर्नामेंट का आयोजन रोमांच बढ़ जाता है. हाल ही इ एशिया कप राइजिंग स्टार्स खेला जा रहा है उसमे भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला का रोमांच देखने को मिला. अब आईसीसी वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन होना है. इसके लिए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. जनवरी में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. आइये जानते है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कब खेला जायेगा.
वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच पर लिया गया फैसला
ICC टूर्नामेंट हो और भारत-पाकिस्तान मैच का चर्चा लाजमी है. ऐसे में ICC ने इस बार अलग फैसला ले कर चौका दिया है. भारत-पाकिस्तान को अक्सर एक ग्रुप में रखा जाता रहा है लेकिन इस बार दोनों टीम को अलग ग्रुप में रखने से लीग मुकाबले में भिड़ंत नही होगी. लेकिन सुपर 8 मुकाबले में ऐसा शेड्यूल बनाया गया है जिसमे जरुर दोनों देश आमने सामने होंगे.
बता दें, इस बार वर्ल्ड कप का आयोजन ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में होना है. इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 15 जनवरी को शुरू होगा और आखिरी मुकाबला फाइनल 6 फरवरी को खेला जायेगा.
ग्रुप ए : भारत, बांग्लादेश, अमेरिका और न्यूजीलैंड
ग्रुप बी : जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड
ग्रुप सी : ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान और श्रीलंका
ग्रुप डी : तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका
यहां देखें पूरा शेड्यूल
15 जनवरी, यूएसए बनाम भारत, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
15 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
15 जनवरी, तंजानिया बनाम वेस्टइंडीज, एचपी ओवल, विंडहोक
16 जनवरी, पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
16 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
16 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
17 जनवरी, भारत बनाम बांग्लादेश, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
17 जनवरी, जापान बनाम श्रीलंका, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
18 जनवरी, न्यूजीलैंड बनाम यूएसए, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
18 जनवरी, इंग्लैंड बनाम ज़िम्बाब्वे, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
18 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, एचपी ओवल, विंडहोक
19 जनवरी, पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
19 जनवरी, श्रीलंका बनाम आयरलैंड, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
19 जनवरी, दक्षिण अफ्रीका बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
20 जनवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
20 जनवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
21 जनवरी, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
21 जनवरी, अफगानिस्तान बनाम तंजानिया, एचपी ओवल, विंडहोक
22 जनवरी, जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
22 जनवरी, आयरलैंड बनाम जापान, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
22 जनवरी, वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, एचपी ओवल, विंडहोक
23 जनवरी, बांग्लादेश बनाम यूएसए, ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
23 जनवरी, श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
24 जनवरी, भारत बनाम न्यूजीलैंड, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
24 जनवरी, ए4 बनाम डी4, एचपी ओवल, विंडहोक
25 जनवरी, सुपर सिक्स A1 बनाम D3, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
25 जनवरी, सुपर सिक्स D2 बनाम A3, एचपी ओवल, विंडहोक
26 जनवरी, B4 बनाम C4, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
26 जनवरी, सुपर सिक्स C1 बनाम B2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
26 जनवरी, सुपर सिक्स D1 बनाम A2, नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक
27 जनवरी, सुपर सिक्स C2 बनाम B3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
27 जनवरी, सुपर सिक्स C3 बनाम B1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
28 जनवरी, सुपर सिक्स A1 बनाम D2, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
29 जनवरी, सुपर सिक्स D3 बनाम A2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
30 जनवरी, सुपर सिक्स D1 बनाम A3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
30 जनवरी, सुपर सिक्स B3 बनाम C1, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
31 जनवरी, सुपर सिक्स B2 बनाम C3, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
01 फ़रवरी, सुपर सिक्स B1 बनाम C2, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
03 फ़रवरी, पहला सेमीफ़ाइनल, क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो
04 फ़रवरी, दूसरा सेमीफ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
06 फ़रवरी, फ़ाइनल, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
