Posted inक्रिकेट, न्यूज

अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारते ही गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी? सौरव गांगुली ने कहा “अब समय आ गया…

Sourav Ganguly on Gautam Gambhir
अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारते ही गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी? सौरव गांगुली ने कहा "अब समय आ गया...

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, टीम इंडिया (Team India) को लगातार टेस्ट मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है, गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, टीम इंडिया सिर्फ 7 मैच ही जीत सकी है. वहीं 9 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं.

अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत की दावेदार थी, लेकिन भारतीय टीम को चौथी पारी में शिकस्त का सामना करना पड़ा, चौथे पारी में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका द्वारा दिए गये 30 रनों का लक्ष्य का पीछा नही कर सकी, अब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया के कोचिंग पद से हटाने की मांग तेज हो गई है. इस पर सौरव गांगुली ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

सौरव गांगुली ने Gautam Gambhir पर की बात

भारतीय फैंस अब टेस्ट फ़ॉर्मेट से गौतम गंभीर को हटाकर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को टीम इंडिया का कोच बनाने की मांग कर रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान जिनकी कप्तानी में गौतम गंभीर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया इस मामले में खुलकर बात की है. सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) का मानना है कि गौतम गंभीर को अभी नही हटाना चाहिए. सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर को लेकर कहा कि

“नहीं, गौतम गंभीर को इस समय हटाने का कोई सवाल ही नहीं है. मुझे लगता है कि एक टीम के तौर पर उन्हें साथ आने की जरूरत है. उन्हें खुद से कहना होगा कि हम टेस्ट मैच जीतने के लिए खूब मेहनत करेंगे, क्योंकि फ्लैट पिच पर जीतना मुश्किल होता है. हर टीम के खिलाफ पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है.”

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा कि

“भारत में आपको चौथे और पांचवें दिन गेम तेजी से बदलता हुआ दिखता है. उन्हें सब्र रखना होगा. उनके पास ऐसा गेंदबाजी अटैक है, जो 20 विकेट ले सकता है. हमने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में देखा. जब गेंद पुरानी होती है, तब भारत में स्विंग देखने को मिलती है. इसी वजह से माइंडसेट बदलने की जरूरत है. गौतम गंभीर ने कोच और शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में इंग्लैंड में बल्लेबाजी पिच पर काफी अच्छा किया. मुझे लगता है कि वो भारत में भी कमाल कर सकते हैं.”

Gautam Gambhir को दिया जा सकता है 1 और मौका

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को बीसीसीआई (BCCI) अभी 1 और मौका दे सकती है. भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट मैच गुवाहटी में खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा, जिससे सूपड़ा साफ न हो सके और सीरीज को 1-1 से ड्रा पर खत्म किया जा सके.

वहीं इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) दौरे पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, टीम इंडिया को हर हाल में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) में सीरीज जीतना होगा, नहीं तो टीम इंडिया से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की परमानेंट छुट्टी हो सकती है.

ALSO READ: 0-2 से साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बावजूद भारतीय टीम खेलेगी WTC Final, ये बन रहा है समीकरण

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...