भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया (Team India) इस टेस्ट सीरीज का पहला ही मैच 30 रनों से हारकर सीरीज में 0-1 से पीछे है. अब भारतीय टीम को अगर ये सीरीज बराबर करनी है, तो हर हाल में दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करना होगा, लेकिन टीम इंडिया की परेशानी बढ़ गई है. शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी दूसरे टेस्ट से नाम वापस ले लिया है.
वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से लगातार हर मैच खेल रहे हैं, वहीं पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भी उन्होंने गेंदबाजी की, ऐसे में उन्हें आराम देना बेहद जरूरी है. भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के सामने अब प्लेइंग 11 का चयन करने की परेशानी खड़ी हो गई है.
दूसरे टेस्ट में Team India का हिस्सा नही होंगे ये 3 खिलाड़ी
भारत और साउथ अफीका के बीच होने वाले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के इस दूसरे मैच में कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से हिस्सा नही ले पाएंगे, उन्हें बीसीसीआई (BCCI) की टीम मैनेजमेंट और डॉक्टर्स की टीम ने गुवाहटी की उड़ान न भरने का निर्देश दिया है. वहीं टीम इंडिया के रिस्त स्पिनर कुलदीप यादव भी अपनी शादी को लेकर टीम इंडिया (Team India) से दुरी बनाने की सोच रहे हैं.
इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देना बेहद जरूरी है. भारत को टी20 विश्व कप 2026 के लिए जसप्रीत बुमराह की जरूरत है, ऐसे में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के फिट रहने के लिए उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से आराम दिया जा सकता है. इन तीनो खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बेहद कमजोर नजर आने वाली है.
ये 3 खिलाड़ी लेंगे टीम इंडिया में इन तीनो की जगह
अब भारतीय टीम (Team India) में इन तीनों खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की बात करें तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल की जगह पर ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं, वहीं बतौर बल्लेबाज उनकी जगह पर साई सुदर्शन को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह दिया जा सकता है, वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साई सुदर्शन के बल्ले से रन निकले थे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्हें ड्राप कर दिया गया था.
वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) में उनकी जगह पर तेज गेंदबाजी आलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि भारत के पास पहले से ही रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में 3 स्पिन गेंदबाजी आलराउंडर मौजूद हैं, कुलदीप यादव के रहते हुए वाशिंगटन सुंदर को ज्यादा गेंदबाजी का मौका नही मिला था. ऐसे में नीतीश रेड्डी के आने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइन अप मजबूत हो जाएगी, वहीं 1 और तेज गेंदबाज बैकअप के रूप में होगा.
इसके अलावा जसप्रीत बुमराह की बात करें तो अगर उन्हें आराम दिया जाता है, तो भारत के पास पहले से ही आकाश दीप के रूप में उनका विकल्प मौजूद है, जो टीम इंडिया में उनकी कमी को पूरा कर सकता है.
दूसरे टेस्ट मैच के लिए Team India की सम्भावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.
