Posted inक्रिकेट, न्यूज

5 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या(कप्तान), बुमराह(उपकप्तान), जायसवाल, पंत….

IND vs SA Team India Bumrah Vice SKY Captain
5 टी20 मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या(कप्तान), बुमराह(उपकप्तान), जायसवाल, पंत....

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नही किया है. हालांकि जल्द ही वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया जाएगा.

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल होने की वजह से इस सीरीज से बाहर होंगे, वहीं हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की टी20 टीम में वापसी होगी.

सूर्यकुमार यादव के हाथो में होगी कप्तानी तो बुमराह होंगे Team India के उपकप्तान

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से जसप्रीत बुमराह को उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है, वहीं टी20 में बतौर उपकप्तान उनकी वापसी हो सकती है. जसप्रीत बुमराह को अब लगातार टी20 में मौका दिया जाएगा, क्योंकि टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारत को सिर्फ 10 टी20 मैच और खेलने हैं.

वहीं टी20 टीम की कमान भारत के सबसे सफल कप्तान सूर्यकुमार यादव के हाथो में रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं, उनकी कप्तानी में आज तक भारतीय टीम एक भी सीरीज नही हारी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक कुल 34 मैच खेले हैं, इस दौरान 27 मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है, जबकि 5 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 मैच बिना रिजल्ट के रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या की वापसी

शुभमन गिल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में दूसरे ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शामिल किया जा सकता है, जो अभिषेक शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं. वहीं एशिया कप 2025 फाइनल से पहले चोटिल हुए हार्दिक पंड्या की वापसी होने वाली है.

इसके साथ ही टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी भारतीय टीम में वापसी होने वाली है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करते नजर आने वाले हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए सम्भावित Team India

यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान).

ALSO READ: KKR ने कर दी बड़ी गलती अब IPL 2026 मिनी ऑक्शन में आंद्रे रसेल के लिए ये 3 टीमें खाली कर देंगी पूरा पर्स

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...