IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय खेमे में चिंता का माहौल बना हुआ है उसका वजह हार ही नहीं कुछ और भी है. भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका के खिलाफ होना है. IND vs SA का दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के मैदान में खेला जाना है. इस मैच में भारतीय टीम पहले हार के बाद दबाव में तो बना हुआ है. लेकिन अब एक और बड़ा झटका लगा है जिसमे यह माना जा रहा शुभमन गिल दूसरे टेस्ट (IND vs SA) मैच से बाहर होंगे. वही 22 नवम्बर को होने वाले इस मुकाबले में भारत जीत कर सीरीज मे बराबरी करनी चाहेगी. लेकिन अब गिल की जगह टीम में कौन लेगा इसका ऐलान हो गया है.
शुभमन गिल की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA) में अगर शुभमन गिल बाहर होते है तो उनकी जगह कप्तानी के लिए ऋषभ पंत तो तैयार है लेकिन उनकी जगह बल्लेबाजी के लिए किन्हें मौका मिलेगा यह सबसे बड़ा सवाल है. एक मैच हारने के बाद दूसरे मैच में जीत का दबाव भी बढ़ चुका है. वही भारतीय टीम के लिए इस मैच में गिल की जगह लेने के लिए दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने गिल की जगह के लिए खिलाड़ी का नाम ऐलान कर दिया है जिसने 5 दिन पहले ही शतक ठोका है.
ऋतुराज गायकवाड़ लेंगे गिल की जगह ?
रिपोर्ट्स की मानें तो वह टीम के साथ दूसरे टेस्ट (IND vs SA) के लिए गुवाहाटी भी रवाना नहीं होंगे. ऐसे में उनका दूसरा टेस्ट खेलना मुश्किल लग रहा है. सवाल यह है कि गिल नहीं खेले तो उनकी जगह मैनेजमेंट किसे टीम में जगह देता है? ऐसे में आकश चोपड़ा ने ऐलान कर दिया है उन्होने सबसे बेहतरीन विकल्प ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया है.
अकाश चोपड़ा ने कहा, ‘अगर गिल उपलब्ध नहीं होते हैं, तो आपको किसी और को खिलाना होगा. आपके पास साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल बाहर बैठे हैं. ये दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इस समय आपकी प्लेइंग-11 में 6 बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. क्या आप 7 बाएं हाथ के बल्लेबाजों के साथ जाना चाहते हैं? आप शायद इसे बदलना चाहेंगे. रुतुराज की फॉर्म पर आकाश ने कहा, ‘वह शानदार फॉर्म में हैं. वह लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में भारत ए के लिए रन बना रहे हैं. पता नहीं क्यों उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में नहीं खिलाया जाता जब भारत ए टीम खेलती है, लेकिन वह जहां भी खेल रहे हैं, चाहे वह रणजी ट्रॉफी हो या दलीप ट्रॉफी, वह रन बना रहे हैं.’
बता दें कि रुतुराज गायकवाड़ ने 5 दिन पहले 13 नवंबर को उन्होंने शानदार शतक ठोका है वही दूसरे मुकाबले में भी नाबाद खेलकर टीम को जीत दिला कर लौटे थे.
