Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 खिलाड़ी जिनका करियर बर्बाद करने पर तुले हैं गौतम गंभीर और अजित अगरकर, लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नही दे रहे मौका

Gautam Gambhir Ajit Agarkar Team India
3 खिलाड़ी जिनका करियर बर्बाद करने पर तुले हैं गौतम गंभीर और अजित अगरकर, लगातार शानदार प्रदर्शन के बावजूद नही दे रहे मौका

Gautam Gambhir: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं अब दूसरा टेस्ट मैच गुवाहटी में खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज के पहले ही मैच में कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) चोटिल हो गए हैं और टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम को लगातार शिकस्त का सामना करना पड़ रहा है, सिर्फ टी20 में उनका प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन वनडे और टेस्ट मैच में उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने निराश किया है.

Gautam Gambhir नही दे रहे इन 3 खिलाड़ियों को मौका

भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में टीम इंडिया का वनडे और टेस्ट में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, इसके बावजूद वो कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका नही दे रहे हैं, जो टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हमेशा खुद को साबित किया है. ये खिलाड़ी महाराष्ट्र के लिए क्रिकेट खेलता है और उनके पिछले 4 मैचों की बात करें तो वो मैन ऑफ द मैच रहे हैं. महाराष्ट्र के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडिया ए के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिल रहा है.

ऋतुराज गायकवाड़ को मौका न मिलने के पीछे कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर का हाथ माना जा रहा है. इन दोनों की वजह से ही वो अब तक भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकामयाब हो रहे हैं, खासकर टी20 में ये खिलाड़ी शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव से बेहतर प्रदर्शन कर सकता है.

सरफराज खान

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया में मौका दिया गया था, लेकिन उन्हें 1 भी मैच खेलने को नही मिला, इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें अचानक बाहर कर दिया गया और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सरफराज खान को नजरअंदाज किया गया.

सरफराज खान ने उसके बाद घरेलू क्रिकेट में रन बनाया, इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ न तो इंडिया ए में मौका मिला और न ही मुख्य भारतीय टीम में शामिल किया गया, इसी इसकी वजह कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को माना जा रहा है.

संजू सैमसन

संजू सैमसन (Sanju Samson) को टी20 में लगातार मौका दिया जा रहा था, उन्होंने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन भी किया था, लेकिन इसके बाद जब शुभमन गिल की टीम इंडिया में वापसी हुई तो उसके बाद संजू सैमसन से ओपनिंग की पोजीशन छीन ली गई थी, वहीं उसके बाद संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में शामिल किया गया और सिर्फ 2 मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से ड्राप कर दिया या.

भारतीय कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को इसके पीछे मास्टरमाइंड माना जा रहा है. भारतीय टीम लगातार वनडे और टेस्ट में खराब प्रदर्शन कर रही है और कोच गौतम गंभीर अपने ही जिद पर अड़े हुए हैं.

ALSO READ: गुवाहटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल बाहर, BCCI ने किया नए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...