Posted inक्रिकेट, न्यूज

गुवाहटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल बाहर, BCCI ने किया नए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान

Team India New Captain and Vice Captain
गुवाहटी में होने वाले दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल बाहर, BCCI ने किया नए कप्तान और उप कप्तान के नाम का ऐलान

Shubman Gill: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने 30 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की है. भारतीय टीम के हार की असली वजह कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का चोटिल होना है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल पहले पारी में सिर्फ 3 गेंदों का सामना करके रिटायर्ड हर्ट हुए थे, इसके बाद दोबारा बल्लेबाजी के लिए नही आए.

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की चोट काफी गंभीर मानी जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो वो गुवाहटी में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे. शुभमन गिल की जगह बीसीसीआई (BCCI) ने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है.

Shubman Gill की जगह ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का नया कप्तान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल गर्दन में दर्द की शिकायत के बाद से ही मैदान से बाहर चल रहे हैं और उन्हें हॉस्पिटल भी जाना पड़ा था.

शुभमन गिल (Shubman Gill) का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, ऐसे में बीसीसीआई इस दूसरे टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर टीम इंडिया की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंप सकती है, वहीं टीम की उपकप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी जा सकती है. इसके पहले इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया था, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई थी.

निर्धारित समय से 30 मिनट पहले शुरू होगा मैच

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये दूसरा टेस्ट मैच गुवाहटी में खेला जाना है. गुवाहटी में जल्दी ही अंधेरा हो जाता है, ऐसे में इस मैच को जल्दी ही शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मैच सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 30 मिनट पहले 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा.

दूसरे टेस्ट मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.

ALSO READ: काव्या मारन ने IPL 2026 के लिए कप्तान का किया ऐलान, इस मैच विनर खिलाड़ी को सौंपी SRH की कप्तानी

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...