Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) को 30 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया की मुसीबत बढ़ गई है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दूसरे टेस्ट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा है.
भारतीय कप्तान शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी जाएगी, वहीं शुभमन गिल के जगह पर बीसीसीआई एक नए बल्लेबाज को टीम इंडिया के साथ जोड़ सकती है.
शुभमन गिल चोटिल, जसप्रीत बुमराह को आराम
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही चोटिल हो गए थे, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए आए और सिर्फ 3 गेंद खेलकर एक चौका जड़कर मैदान से बाहर निकल गए. शुभमन गिल बाकी के दोनों पारियों में बल्लेबाजी के लिए नही उतरे और उनकी जगह ऋषभ पंत ने टीम इंडिया की कप्तानी की. अब दूसरे टेस्ट मैच में भी ऋषभ पंत टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में दूसरे टेस्ट मैच से उन्हें आराम दिया जा सकता है, उनकी जगह आकाश दीप को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. आकाश दीप (Akash Deep) ने इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन किया था.
सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह Team India में मिल सकता है मौका
भारतीय टीम (Team India) को मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान को अंतिम बार भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में मौका दिया गया था. इसके बाद इंग्लैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया की दावेदारी पेश की है.
सरफराज खान को अब चोटिल शुभमन गिल की जगह बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. सरफराज खान नंबर 4 पर भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की सम्भावित टीम
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, सरफराज खान, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप.
