एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट क़तर के दोहा में खेला जा रहा है. इस मैच में कुल 8 टीमें खेल रही है. इसी में इंडिया ए, पाकिस्तान ए, ओमान और UAE की टीम ग्रुप बी में रखा गया है. इस ग्रुप से पाकिस्तान की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और लीग मुकाले में भारत को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा और पाकिस्तान ने इससे आसानी से 13 ओवर में हासिल कर लिया है. लेकिन इस मैच में एक बार फिर वही कुछ विवादित मूमेंट भी देखने को मिला जब जब पाकिस्तानी गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज को आउट किया. अब फैंस एक बार फिर पाकिस्तान से मुकाबला के लिए इंतज़ार कर रहे है.
क्या एक बार फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में पाकिस्तान ने भारत को हराया. अब फैंस को अगले मुकाबला का इंतजार है लेकिन लीग मुकाबले दोनों टीम से एक ही मैच था. पाकिस्तान ने इस मैच को जीतते सेमी फाइनल में जगह बना चुकी है वही ग्रुप बी की दूसरी टीम सेमी फाइनल के लिए मुकाबला है उसमे इंडिया का एक महत्वपूर्ण मैच ओमान के खिलाफ खेला जाना है. इस मैच में अगर भारत ओमान को हरा देती है तो भारत सेमीफाइनल में जगह बना लेगा. ऐसे ग्रुप बी से भारत-पाकिस्तान सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं. लेकिन सेमी फाइनल में एक दूसरे से नही भिड़ेंगे.
वही ग्रुप बी की बात करे तो अभी तक श्रीलंका, अफ़ग़ानिस्तान, और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है इन 3 टीम में से 2 टीम सेमी फाइनल में पहुंचेगी.
23 नवम्बर को हो सकता है भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
सेमी फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ग्रुप ए की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट से मुकाबला होगा.और दोनो टीम सेमीफाइनल में अपने मुकाबले जीत जाती है तो इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में भारत और पाकिस्तान पहुँच सकती है. वही भारतीय टीम सेमी फाइनल भी जीतना होगा दोनों टीम को अपना सेमीफाइनल जीतते ही 23 नवम्बर को फाइनल में पहुँच सकती है.
