बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की कप्तान निगार सुल्ताना जोटी (Nigar Sultana Joty) ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर मारपीट का आरोप लगाया है. बांग्लादेशी कप्तान ने खुद का बचाव करने के लिए भारत को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब जीताने वाली भारतीय कप्तान पर गंभीर आरोप लगा दिया है. बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना जोटी (Nigar Sultana Joty) पर बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज जहांआरा आलम (Jahanara Alam) ने बांग्लादेश टीम की जूनियर क्रिकेटरों को गालियां देने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था.
अब बांग्लादेश की कप्तान ने अपने उपर लगाए गए इन सभी आरोपों को बेबुनियाद और गलत बताया है. बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना जोटी (Nigar Sultana Joty) ने उल्टा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर मारपीट करने वाला कप्तान बता दिया.
2023 में हरमनप्रीत कौर ने Nigar Sultana Joty को सिखाया था सबक
भारतीय टीम 2023 में बांग्लादेश दौरे पर थी, इस दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का बांग्लादेशी कप्तान और अंपायर के साथ एक एलबीडब्ल्यू फैसले को लेकर बवाल हुआ था. भारतीय कप्तान ने इन दोनों को मैदान पर जमकर फटकार लगाई थी और इसके बाद हरमनप्रीत ने अपने बल्ले को गुस्से में स्टंप्स में देकर मारा था और अंपायरों की मैदान पर ही आलोचना की थी.
अब बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना जोटी (Nigar Sultana Joty) ने इसी घटना को लेकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को निशाने पर लिया है और उन्हें सरेआम मैदान पर मारपीट करने वाला कप्तान बताया है.
हरमनप्रीत कौर पर आरोप लगाते हुए क्या बोली निगार सुल्ताना
बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana Joty) ने अपना बचाव करते हुए और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर आरोप लगाते हुए डेली क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कहा
“मैं क्यों किसी को मारूंगी? मेरा मतलब है कि मैं क्यों मेरे बैट से स्टंप्स को मारूंगी? क्या मैं हरमनप्रीत हूं कि मैं स्टंप्स को ऐसे हिट करूंगी? मैं क्यों ऐसा करूंगी? अपनी निजी जगह पर यदि मैं खाना बना रही हूं या कुछ और कर रही हूं, तो मैं अपना बल्ला इधर-उधर पटक सकता हूं, मैं अपने हेलमेट पर चोट मार सकती हूं. यह मेरा अपना मामला है, लेकिन मैं ऐसा किसी दूसरे के साथ क्यों करूंगी? मैं क्यों किसी के साथ फिजिकल हो जाऊंगी? सिर्फ इसलिए कि कोई ऐसा कह रहा है? आप दूसरे खिलाड़ियों या अन्य किसी से पूछ सकते हैं कि उनके साथ ऐसा हुआ है क्या?”
जहांआरा आलम को बांग्लादेश की कप्तान ने बताया झूठी
बांग्लादेश की पूर्व तेज गेंदबाज जहांआरा आलम ने अपने कप्तान निगार सुल्ताना पर आरोप लगाते हुए कहा था कि हमे बचा लो. अब इस आरोप का जवाब देते हुए निगार सुल्ताना (Nigar Sultana Joty) ने कहा कि
“मैंने सभी के सामने साफ कहा था कि मैं इस तरह की लड़की नहीं हूं. यदि ऐसा कोई मामला था तो प्लेयर्स टीम मैनेजमेंट से कॉन्टेक्ट कर सकते थे. पहले मैंने सुना कि जहांआरा ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं कि ऑस्ट्रेलिया में किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि प्लीज हमें बचाओ, जोटी दीदी हमें पीटती हैं और हमारा करियर खत्म कर देंगी.”
बांग्लादेशी कप्तान ने आगे कहा कि
“मैं कहना चाहती हूं कि वो ऐसी हैं, जो 6-7 साल से यहां नहीं है और ऑस्ट्रेलिया चली गई हैं. यदि मैंने सच में किसी को पीटा या किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाया है, तो क्या कोई टीम मैनेजमेंट, मैनेजर, कोई कोचिंग स्टाफ यहां नहीं है क्या? क्या मेरे पास ही सारा अधिकार है? मेरे कहने का मतलब है कि यदि किसी प्लेयर को समस्या थी, तो वो ऑस्ट्रेलिया में जहांआरा को ही क्यों कॉल करेगी? वह किसी दूसरे से यहां ये बात नहीं कह सकती थी क्या?”
ALSO READ: टेस्ट सीरीज में INDIAN TEAM को मिला नया कप्तान, गिल के बाहर होने के बाद इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत
