IND vs SA: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के मैदान में खेला जा रहा है. पहला टेस्ट मैच में भारत ने टॉस हारा और पहले गेंदबाजी करने उतरी. भारतीय टीम को शुरुआत भी अच्छी मिली और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) को पहली पारी में 158 रन पर रोका लेकिन भारत भी पहली पारी में मात्र 189 रन बनाकर 31 रन की लीड ले सकी.
वही साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में भारत (IND vs SA) को 123 रन का लक्ष्य मिला. वही इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही गिल के रूप में एक झटका लग चुका था तो वही भारतीय बल्लेबाजी में एक भी खिलाड़ी टिक नहीं सका और अमीच के तीसरे दिन में 93 रन पर ऑलआउट हुई और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) ने 30 रन से जीत कर इतिहास रच दिया है.
IND vs SA पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान की पारी से हारा भारत
IND vs SA के तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ और साउथ अफ्रीका 93 रन 7 विकेट के आगे पारी की शुरुआत की. वही टेम्बा बावुमा ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग करते हुए 55 रन की पारी खेलकर अर्धशतक लगाया. और यही रन भारत को भारी पड़ा. कोलकाता के मैदान में दूसरी पारी में 100 रन से ज्यादा लक्ष्य हासिल करना अब तक मुमकिन नहीं रहा है.
IND vs SA के मैच के पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन वाशिंगटन सुंदर ने बनाए थे. अंत में अक्षर पटेल ने कुछ बड़े शॉट्स खेलकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश जरूर की लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं हो सके. अंत में वह 17 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. और इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी पहली पारी में बढ़त के आधार पर भारत को 124 रनों का टारगेट मिला.
गंभीर का यह फैसला बना भारत की हार की वजह
भारतीय टीम के सामने 124 रन का लक्ष्य सामने था लेकिन भारतीय टीम तीसरे दिन मात्र 35 ओवर ही खेल सकी और पूरी टीम आउट हो गयी है. भारतीय टीम के लिए 124 रन बड़ा लक्ष्य इस लिए साबित हुआ शुरुआत भारत को नहीं मिली वही शुभमन गिल चोटिल होने के बाद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे. ऐसे में भारत बल्लेबाजी लाइन अप बहुत छोटा हो गया. भारत 93 रन पर ऑलआउट हुई. इस हार में गंभीर की सोच भी वजह है वह ऑलराउंडर के साथ उत्तरते और टीम में मजबूत बल्लेबाजी की कमी दिखी मध्यक्रम में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं दिखा जो टीम के लिय साझेदारी कर सके ऐसे में गंभीर का यह फैसला की ऑलराउंडर को ज्यादा मौका देना भारी पड़ा.
