Posted inक्रिकेट, न्यूज

IPL 2026 की रिलीज लिस्ट आने के बाद किस टीम के पास कितना पैसा है शेष, एक नजर में देखें सभी टीमों का पर्स वैल्यू

ipl 2026 all team purse remaining BCCI
IPL 2026 की रिलीज लिस्ट आने के बाद किस टीम के पास कितना पैसा है शेष, एक नजर में देखें सभी टीमों का पर्स वैल्यू

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने सभी टीमों को अपनी टीम बनाने का निर्देश दिया है. आईपीएल 2026 (IPL 2026 Mini Auction) के लिए बीसीसीआई ने मिनी ऑक्शन के लिए 15 दिसंबर का डेट फाइनल किया है. वहीं आज 15 नवंबर का डेट अंतिम डेट था, जब सभी 10 टीमों को अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी थी.

बीसीसीआई के दिशा निर्देश पर सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 73 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, वहीं 10 खिलाड़ियों का ट्रेड आपस में किया है. ट्रेड में सबसे बड़ा नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का है. वहीं रिलीज में सबसे बड़ा नाम ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), आंद्रे रसेल (Andre Russell) और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) जैसे खिलाड़ियों का रहा है.

IPL 2026 में 73 खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन के बाद किसके पास कितने है पैसे

IPL 2026 के लिए 73 खिलाड़ियों को सभी 10 फ्रेंचाइजी ने मिलकर रिलीज किया है. इन 73 खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद सबसे ज्यादा पर्स अब केकेआर की टीम के पास है. केकेआर की टीम का पर्स 64.3 करोड़ रूपये मौजूद हैं. वहीं सबसे कम पैसे मुंबई इंडियंस की टीम के पास हैं. मुंबई इंडियंस की टीम के पास सबसे कम 2.75 करोड़ रूपये हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स: 64.3 करोड़ रुपये

चेन्नई सुपर किंग्स: 43.4 करोड़ रुपये

सनराइजर्स हैदराबाद: 25.5 करोड़ रुपये

लखनऊ सुपर जायंट्स: 22.95 करोड़ रुपये

दिल्ली कैपिटल्स: 21.8 करोड़ रुपये

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 16.4 करोड़ रुपये

राजस्थान रॉयल्स: 16.05 करोड़ रुपये

गुजरात टाइटंस: 12.9 करोड़ रुपये

पंजाब किंग्स: 11.5 करोड़ रुपये

मुंबई इंडियंस: 2.75 करोड़ रुपये

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए किस टीम के पास कितने स्लॉट हैं शेष

चेन्नई सुपर किंग्स- 9 सॉल्ट बाकी- 4 विदेशी स्लॉट

दिल्ली कैपिटल्स- 8 स्लॉट बाकी- 5 विदेशी स्लॉट

गुजरात टाइटंस- 5 स्लॉट बाकी- 4 विदेशी स्लॉट

केकेआर- 13 स्लॉट बाकी- 6 विदेशी स्लॉट

लखनऊ सुपर जायंट्स- 6 स्लॉट बाकी- 4 विदेशी

मुंबई इंडियंस- 5 स्लॉट बाकी- 1 विदेशी

पंजाब किंग्स- 4 स्लॉट बाकी- 2 विदेशी

आरसीबी- 8 स्लॉट बाकी- 2 विदेशी

राजस्थान रॉयल्स- 9 स्लॉट बाकी- 1 विदेशी

सनराइजर्स हैदराबाद- 10 स्लॉट बाकी- 2 विदेशी

ALSO READ: IPL 2026 के लिए सभी टीमों की रिलीज लिस्ट आई सामने, 10 टीमों ने कुल 73 खिलाड़ियों को किया रिलीज, एक नजर में देखें लिस्ट

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...