Posted inक्रिकेट, न्यूज

रिकी पोंटिंग ने बताया क्यों Punjab Kings ने जॉश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज

ricky ponting on glenn maxwell and inglish
रिकी पोंटिंग ने बताया क्यों Punjab Kings ने जॉश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज

आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है, लेकिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम एक ऐसी टीम रही जिसने सबसे कम खिलाड़ियों को रिलीज किया और इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद भी पंजाब किंग्स की टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. पंजाब किंग्स ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जिसमे से 3 ऑस्ट्रेलियाई 2 भारतीय और 1 न्यूजीलैंड का खिलाड़ी शामिल है.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम ने जिन 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, उसमे से 2 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका रिलीज किया जाना समझ से परे है. अब पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इन खिलाड़ियों के रिलीज करने की वजह बताई है.

रिकी पोंटिंग ने बताया क्यों Punjab Kings ने जॉश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल को किया रिलीज

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने जिन 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है उसमे सबसे हैरान करने वाला नाम जॉश इंगलिस और ग्लेन मैक्सवेल का है. ग्लेन मैक्सवेल चोटिल होने की वजह से पूरा सीजन नही खेल सके थे, वहीं जॉश इंगलिस को शानदार प्रदर्शन के बावजूद फ्रेंचाइजी ने रिलीज करने का फैसला किया.

जॉश इंगलिस ने पंजाब किंग्स के लिए 11 मैचों में 30.88 के औसत और 162.57 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए थे, लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है जो हैरान करने वाला है.

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कोच रिकी पोंटिंग ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए मैक्सवेल और इंग्लिस को छोड़ने की वजह बताई. उन्होंने कहा,

“मैं ग्लेन को बहुत पसंद करता हूं और वो खेल में क्या लाता है, लेकिन पिछले साल हम उनसे बेस्ट नहीं निकाल पाए.”

रिकी पोंटिंग ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने के पीछे की वजह बताते हुए आगे कहा कि

“इस सीजन के लिए हमने सोचा कि वो स्टार्टिंग टीम का हिस्सा नहीं होंगे, इसलिए रिलीज करने का फैसला किया.”

वहीं जॉश इंगलिश के शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें क्यों रिलीज किया गया है, इस बात का खुलासा करते हुए पंजाब किंग्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि

“जोश शानदार प्लेयर हैं. मैं उन्हें आगे भी स्क्वॉड में रखना चाहता था. लेकिन इस साल वो टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसी वजह से उन्हें रिटेन करना मुश्किल था.”

Punjab Kings ने आईपीएल 2026 के लिए इन खिलाड़ियों को किया है रिलीज

जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, एरन हार्डी, कुलदीप सेन, प्रवीण दुबे.

Punjab Kings ने आईपीएल 2026 के लिए इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसेन, हरप्रीत ब्रार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विजयकुमार वैशाक, यश ठाकुर, विष्णु विनोद.

ALSO READ: ग्लेन मैक्सवेल और जॉश इंगलिस समेत इन 6 खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स ने किया रिलीज, फिर भी मजबूत है प्रीती जिंटा की टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...