आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और सैम करन (Sam Curran) को संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ट्रेड किया है, वहीं 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट को सार्वजनिक करके सभी को जानकारी दी है.
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज और 2 खिलाड़ियों को ट्रेड आउट करके काफी बड़ा फैसला लिया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इन खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद 43.4 करोड़ रुपये का पर्स बचा लिया है.
Chennai Super Kings ने IPL 2026 से पहले इन खिलाड़ियों को किया रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने विदेशी खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला किया है. फ्रेंचाइजी ने रचिन रवींद्र और डेवोन कॉन्वे जैसे न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. वहीं श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी मथीशा पथिराना जैसे युवा खिलाड़ी को भी रिलीज कर दिया है. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने मथीशा पथिराना को 13 करोड़ की कीमत देकर रिटेन किया था.
THE RETAIN AND RELEASED PLAYERS OF CSK. pic.twitter.com/BCRw9FKK43
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2026 से पहले राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है.
आईपीएल 2026 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की रिटेन और रिलीज लिस्ट
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), उर्विल पटेल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी.
CSK ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज: रवींद्र जडेजा (ट्रेड आउट), सैम कुरेन (ट्रेड आउट), राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉन्वे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना.
