Posted inक्रिकेट, न्यूज

“यह पहली बार मेरे…टेम्बा बावुमा को बौना कहने पर साउथ अफ्रीका के कोच ने दी प्रतिक्रिया, जसप्रीत बुमराह पर कही ये बात

Jasprit Bumrah Team India BCCI Temba Bavuma
"यह पहली बार मेरे...टेम्बा बावुमा को बौना कहने पर साउथ अफ्रीका के कोच ने दी प्रतिक्रिया, जसप्रीत बुमराह पर कही ये बात

Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जा रहा है, जहां साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत तो बेहद शानदार रही, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम मात्र 159 रनों पर आलआउट हो गई.

भारत (Team India) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, लेकिन इस दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को आउट करने के बाद उन्होंने उन्हें बौना कह दिया, जिसके बाद अब बवाल मच गया है, साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच का रिएक्शन सोशल मीडिया पर सामने आया है.

साउथ अफ्रीका के कोच ने Jasprit Bumrah को लेकर कही ये बात

साउथ अफ्रीका की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, उसी टाइम साउथ अफ्रीकन कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के खिलाफ डीआरएस लेने के लिए कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को कन्विंस करने के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साउथ अफ्रीका के कप्तान को बौना कह दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा. अब इस पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच ने रिएक्शन दिया है.

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी कोच एशवेल प्रिंस (Ashwell Prince) ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा पर किए गए बॉडी शेमिंग पर कहा कि

“नहीं. कोई चर्चा नहीं होगी. यह पहली बार मेरे ध्यान में आया है. मुझे नहीं लगता कि जो हुआ है उससे कोई समस्या होगी.”

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने आगे कहा कि

“सिराज अपने पहले स्पेल में ठीक से लय में नहीं चल पाए. हालांकि, दूसरे स्पेल में जब उन्होंने छोर बदला तो उन्होंने वापसी की और यह काफी अच्छा रहा. उन्होंने अपनी लय और लाइन पकड़ ली. लेकिन बुमराह लगातार रन बना रहे थे और स्पिनर भी काफी अच्छे थे. इसलिए मुझे लगता है कि कुछ अच्छी गेंदें थीं और कभी-कभी बल्लेबाज भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं. आप उनके बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी. खेल में अभी लंबा रास्ता तय करना है. और उम्मीद है कि हम दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.”

13वें ओवर में हुई ये घटना

13वें ओवर में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और इस दौरान सामने स्ट्राइक पर थे साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा. भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंद डाली जो टेम्बा बावुमा के पैर पर लगी, जसप्रीत बुमराह ने एलबीडब्ल्यू का अपील किया, लेकिन अंपायर ने नकार दिया.

जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और बुमराह आपस में रिव्यु लेने के लिए बातचीत में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. आपको बताते हैं पूरी बातचीत…

ऋषभ: कितना ऊपर लगा है?

बुमराह: बौना भी तो है ये

जड़ेजा: हाइट का लगरा है?

बुमराह: बौना है ये बेहन*****

ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच हुई ये बातचीत स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हुआ.

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...