Posted inक्रिकेट, न्यूज

शुभमन गिल और शहनाज गिल में क्या है रिश्ता? एक्ट्रेस ने खुलेआम रिश्ते पर लगाया मुहर, कहा “वो मेरा…..

Shehnaaz Gill on Relation with Shubman Gill
शुभमन गिल और शहनाज गिल में क्या है रिश्ता? एक्ट्रेस ने खुलेआम रिश्ते पर लगाया मुहर, कहा "वो मेरा.....

शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में भारतीय टीम (Team India) के नेतृत्व का हिस्सा हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी है और टी20 में वो बतौर उप कप्तान खेलते नजर आते हैं. टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के बाद उन्हें इस फ़ॉर्मेट में भी टीम इंडिया की कमान सौंप दी जाएगी. शुभमन गिल जब से टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, हर कोई उनके बारे में जानने को उत्सुक रहता है.

अब बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम जुड़ने लगा है. शुभमन गिल के साथ जिस एक्ट्रेस का नाम जुड़ रहा है वो कोई और नही बल्कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) हैं.

Shehnaaz Gill और Shubman Gill का क्या है रिश्ता?

बॉलीवुड और टीवी में अपनी पहचान बना चुकी शहनाज गिल ने अभी हाल ही में एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने शुभमन गिल के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने मशहूर पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर हिस्सा लिया. इस दौरान उनसे होस्ट ने पूछा कि टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) से आपका क्या रिश्ता है? इस पर शहनाज गिल ने जो कुछ कहा है उसने सभी का दिल जीत लिया है.

शहनाज गिल से जब शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ रुमर्ड रिलेशन के बारे में पूछा गया तो इस एक्ट्रेस ने कहा कि

“वह मेरा भाई होगा. वह शायद उस तरफ से है, शायद हमारी तरफ से अमृतसर की तरफ से. इसलिए जब वह ट्रेंड करता है, तो मेरा भी ट्रेंड बीच में चलता है. यह सच है भाई और बहन का कुछ कनेक्शन होना चाहिए.”

शहनाज गिल ने इस दौरान आगे कहा कि

“मैंने खुद से पूछा और मुझे यही जवाब मिला कि हम एक ही पक्ष के हैं. तो हां, कुछ होगा दूर का कनेक्शन. यह अच्छा है. वह अच्छा खेल रहा है. हां, और वह बहुत प्यारा है.”

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका से सामना

शुभमन गिल को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम का अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेला, इस दौरान भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेला गया.

इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में से 2 मैच भारत और 2 मैच इंग्लैंड की टीम ने जीता, वहीं 1 मैच ड्रा रहा. ऐसे में भारतीय टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में 2-2 से पहले ही टेस्ट सीरीज को बराबरी पर खत्म किया. इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों टेस्ट सीरीज खेली और दोनों मैचों में उन्होंने जीत हासिल किया.

अब भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के इडेन गार्डन में होगा, वहीं दूसरा मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा.

ALSO READ: IPL 2026 से पहले आरसीबी ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज, विराट कोहली समेत ये खिलाड़ी हुए रिटेन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...