अफगानिस्तान (Afghanistan National Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के उपकप्तान राशिद खान ने 1 साल के अंदर दूसरी शादी कर ली है. राशिद खान की शादी की पुष्टि खुद इस अफगानी क्रिकेटर ने की है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमे एक महिला उनके साथ नजर आ रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह तस्वीर उनके चैरिटी फाउंडेशन के लॉन्च इवेंट की है, जो नीदरलैंड्स में हुआ था. इस तस्वीर में एक महिला राशिद खान (Rashid Khan) के बगल में बैठी हुई है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद लोगों ने कहा कि ये राशिद खान की दूसरी पत्नी है और अब खुद राशिद खान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये उनकी दूसरी पत्नी है.
Rashid Khan ने दोनों शादियों की किया पुष्टि
राशिद खान (Rashid Khan) ने 2024 में एक पोस्ट किया था और इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो अपने जीवन की नई शुरुआत अपने पसंदीदा महिला के साथ करने जा रहे हैं. राशिद खान ने 3 अक्टूबर 2024 को काबुल में शादी की थी, लेकिन अब उन्होंने बताया है कि 2 अगस्त 2025 को उन्होंने अपने जीवन में एक और नई शुरुआत की थी. इस तरह से उन्होंने 2 शादी कर ली है.
View this post on Instagram
राशिद खान ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
“मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी इवेंट में लेकर गया था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोग इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें बना रहे हैं. सच्चाई बिल्कुल साफ है कि वो मेरी पत्नी हैं और ये छिपाने जैसी कोई खबर नहीं है.”
बिना हिजाब के नजर आई राशिद खान की दूसरी पत्नी
राशिद खान ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली है, उसमे उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी का चेहरा छिपा रखा है, उसमे सिर्फ उनका हाथ दिख रहा है. हालांकि हम उस इवेंट की तस्वीर आपको दिखाने वाले हैं, जिसमे राशिद खान की पत्नी बिना हिजाब के खुले बालों में नजर आ रही हैं.
Wishing Rashid Khan all the best on his second wedding …😎🥳 pic.twitter.com/bW3igBr2lY
— 𝑨𝙗𝒅𝙪𝒍𝙡𝒂𝙝 𝙎𝒖𝙡𝒕𝙖𝒏⁵⁶ (@Abdullahs_56) November 11, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राशिद खान की ये दूसरी पत्नी अफगानिस्तान से आती हैं, लेकिन अभी विदेश में रह रही हैं. हालांकि हम इस बात की पुष्टि नही करते हैं. राशिद खान आईपीएल 2026 में गुजरात टाइटंस के लिए बतौर उपकप्तान नजर आने वाले हैं.
