पिछले टी20 विश्वकप चैंपियंन बनी भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से टी20 दौरा ख़त्म कर चुकी है. जैसे-जैसे विश्वकप नजदीक आ रहा है वैसे ही स्क्वाड पर चर्चा तेज हो रही है. बता दें, इस बार की आईसीसी टी20 विश्वकप की मेजबानी भारत को मिला है लेकिन पाकिस्तान के मैच की वजह से श्रीलंका में भी बाकी मैच खेला जायेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक खेला जा सकता है. इस बीच दिग्गज हर्षा भिगले ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड ऐलान कर दिया है.
ऋषभ पंत-हर्षित राणा भी बाहर, यशस्वी का कटा पत्ता
आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 के लिए दिग्गज कमेंटटर हर्षा भोगले ने अपनी संभावित टीम का ऐलान कर दिया है. इस मैच में भारतीय टीम के लिए उन्होंने बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया गया है. बता दें, यशस्वी को गिल की जगह खिलाने की मांग हो रही थी लेकिन अब ऐसा कम होता दिखा रहा है. वही पिछले विश्वकप में ऋषभ पंत विकेटकीपर थे लेकिन इस बार उनको स्क्वाड में जगह भी नहीं दी गयी है. पंत बेहतरीन विकेटकीपर माने जाते है लेकिन अब उनको केवल टेस्ट में खेलते दिख रहे है. वही पिछले 4 महीने से हर मैच खेलने वाले हर्षित राणा को हर्षा ने अपनी स्क्वाड में जगह नहीं दी है.
टी20 विश्वकप के लिए हर्षा भोगले ने किया स्क्वाड का ऐलान
हर्षा भोगले ने इस विश्वकप के लिए ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. उन्होंने विकेटकीपिंग के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन को चुना है. पंत को बाहर कर दिया है लेकिन वही भारतीय टीम के लिए बतुअर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या को चुना है. उन्होंने नितीश को बाहर कर दिया है. तिलक वर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह को मध्य क्रम बल्लेबाजी के लिए चुना है.
आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 के लिए हर्षा भोगले का भारतीय स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर
ALSO READ:अर्शदीप सिंह की जगह क्यों देते हैं हर्षित राणा को मौका? कोच गौतम गंभीर ने अब बताई असली वजह
