Posted inक्रिकेट, न्यूज

रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2026 से पहले किया बड़ा फैसला, CSK छोड़ इस टीम के बनेंगे कप्तान

Ravindra Jadeja csk
रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2026 से पहले किया बड़ा फैसला, CSK छोड़ इस टीम के बनेंगे कप्तान

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2026 (IPL 2026) शुरू होने में अब बस कुछ महीने का समय शेष बचा है. इस टूर्नामेंट के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर सीएसके (CSK) से बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रविंद्र जडेजा अब चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का साथ छोड़कर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम का साथ पकड़ सकते हैं.

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अगर राजस्थान से जुड़े तो उनका कप्तान बनना तय है. राजस्थान और चेन्नई सुपर किंग्स आपस में संजू सैमसन और रविंद्र जडेजा को ट्रेड कर सकती हैं. अगर ऐसा होता है, तो दोनों टीम अपने कप्तान बदल सकती हैं.

Ravindra Jadeja हैं कैप्टन मैटेरियल

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है. ऐसे में उन्होंने क्रिकेट और कप्तानी की काफी सारी बारीकियां महेंद्र सिंह धोनी से सीखी हैं. वहीं रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने का दूसरा कारण ये है कि वो राजस्थान रॉयल्स में संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह लेंगे. ऐसे में रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के एक मार्की खिलाड़ी की जगह लेंगे. ज्यादातर टीमों ने अपने मार्की खिलाड़ियों को ही कप्तानी दी है और संजू को जडेजा अगर रिप्लेस करते हैं, तो उन्हें कप्तानी मिल सकती है.

वहीं रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जैसे खिलाड़ी की फ्रेंचाइजी को जरूरत है, जो अनुभवी हो और टीम का नेतृत्व भी कर सके, वहीं रविंद्र जडेजा को अगर कप्तानी का ऑफर मिलता है, तो वो सीएसके का साथ छोड़ राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने का सोच सकते हैं.

रविंद्र जडेजा पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपना कप्तान बनाया था, लेकिन बीच सीजन में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने टीम की खराब प्रदर्शन का कारण बताते हुए बीच सीजन उन्हें हटा दिया और उन्हें टीम का नया कप्तान बना दिया था. रविंद्र जडेजा इसके बाद काफी गुस्सा भी हुए थे और उन्होंने सीएसके को अनफॉलो भी कर दिया था. हालांकि बाद में उनका सीएसके के साथ मतभेद सुलझ गया था और वो अगले सीजन में भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आए थे.

रविंद्र जडेजा ने इस दौरान 254 मैचों में बल्ले से 3260 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्द्धशतक भी निकले हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 170 विकेट दर्ज हैं.

ALSO READ: IND vs SA: पहले टेस्ट मैच का बदल गया समय, अब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इतने बजे शुरू होगा मैच

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...