Posted inक्रिकेट, न्यूज

Hashim Amla ने चुनी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा को किया बाहर, इन भारतीय खिलाड़ियों को जगह

Hashim Amla All Time ODI XI
Hashim Amla ने चुनी ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन, रोहित शर्मा को किया बाहर, इन भारतीय खिलाड़ियों को जगह

साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी और ओपनर रहे हाशिम अमला (Hashim Amla) इस समय चर्चा में हैं. साउथ अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी आल टाइम वनडे इलेवन चुना है. सबसे हैरानी की बात ये है कि हाशिम अमला ने अपनी टीम में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को जगह नही दी है. रोहित शर्मा को टीम में जगह न देना बड़ा हैरान करने वाला है.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा वनडे के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं. मौजूदा समय में उनके जैसा विस्फोटक ओपनर कोई दूसरा नही है. हालांकि हाशिम अमला (Hashim Amla) ने फिर भी उन्हें अपनी टीम से बाहर रखा है. रोहित शर्मा को हटाकर हाशिम अमला ने किन 11 खिलाड़ियों को जगह दी है, आइए जानते हैं.

Hashim Amla ने इन 2 खिलाड़ियों को सौंपी है ओपनिंग की जिम्मेदारी

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला ने रोहित शर्मा की जगह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है, जो दूसरे विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के साथ इस पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं. एडम गिलक्रिस्ट अपने समय के बेहद खतरनाक ओपनर थे, जो कुछ ओवर में ही मैच का पूरा रुख पलट देते थे.

वहीं हाशिम अमला ने अपनी टीम में नंबर 3 की जिम्मेदारी मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपी है. इसके साथ ही उन्होंने नंबर 4 पर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को जगह दी है, जबकि अपने ही देश के मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) को ब्रायन लारा (Brian Lara) के साथ मिडिल ऑर्डर में नंबर 5 पर शामिल किया है.

धोनी विकेटकीपर तो जैक कैलिस आलराउंडर एवं 4 गेंदबाजों को जगह

हाशिम अमला (Hashim Amla) ने अपनी इस टीम में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को अपनी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज एवं कप्तान जगह दी है. इसके साथ ही उन्होंने बतौर आलराउंडर अपने ही देश के सबसे महान आलराउंडर जैक कैलिस को अपनी टीम में शामिल किया है.

हाशिम अमला की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ टीम में बतौर स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के स्विंग स्पेशलिस्ट वसीम अकरम को हाशिम अमला ने पहले तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया है, जबकि अपने देश के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को हाशिम अमला ने दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में अपनी टीम में जगह दी है.

Hashim Amla की वनडे की सर्वश्रेष्ठ आल टाइम 11

सचिन तेंदुलकर, एडम गिलक्रिस्ट, विराट कोहली, ब्रायन लारा, एबी डीविलियर्स, जैक कैलिस, एमएस धोनी, मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, वसीम अकरम, डेल स्टेन.

ALSO READ: कुलदीप, सिराज, केएल राहुल, पंत की मौजुदगी में साउथ अफ्रीका ए ने भारत को हराया, कप्तान पंत की इस गलत फैसल से हारा भारत

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...