ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia Cricket Team) की स्टार स्पिनर अमांडा वेलिंगटन (Amanda Wellington) अब भारत (Team India) के लिए खेलना चाहती हैं. अमांडा वेलिंगटन उस समय भारत में सुर्खियों में आईं जब वो दलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नजर आईं. इस दौरान अमांडा वेलिंगटन ने दलजीत दोसांझ को एडिलेड स्ट्राइकर की जर्सी भी गिफ्ट की थी. अमांडा वेलिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2018 और 2022 का विश्व कप जीता है, लेकिन उनका दिल भारत के लिए भी धड़कता है.
अमांडा वेलिंगटन (Amanda Wellington) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर भारत की तारीफ की और कहा कि वो भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहती हैं. अमांडा ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.
भारत से है खास लगाव: Amanda Wellington
ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर अमांडा वेलिंगटन (Amanda Wellington) ने न्यूज 24 को एक खास इंटरव्यू दिया, इस दौरान उन्होंने भारत से अपने लगाव के बारे में बात की है. अमांडा ने कहा कि
“2016 में जब पहली बार भारत आई थी, तभी से मुझे वहां की वाइब, खाना और कल्चर बहुत पसंद आया. भारतीय खाना बहुत टेस्टी और मसालेदार होता है और मुझे मसाले बेहद पसंद हैं.”
अमांडा ने इस दौरान बताया कि वो जल्द भारत की बहू बनने वाली हैं. अमांडा वेलिंगटन ने कहा कि इसकी शुरुआत ताजमहल से हुई. ऑस्ट्रेलिया की स्पिनर ने कहा कि
“हमराज का परिवार बहुत प्यारा है. हमने ताजमहल में सगाई की, वहां के कुछ पारंपरिक गहने भी लिए. अब मैं हिंदी और पंजाबी सीखने की कोशिश कर रही हूं, मंदिर जाती हूं और मंगलवार-शनिवार को शाकाहारी रहती हूं. मैं भारतीय संस्कृति अपनाने की कोशिश कर रही हूं और इसमें मुझे अच्छा लग रहा है.”
भारतीय टीम और WPL में खेलने को लेकर उत्साहित हैं Amanda Wellington
अमांडा वेलिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया को 2018 और 2022 विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. अमांडा वेलिंगटन ने भारत के लिए खेलने को लेकर कहा कि
“मुझे लगता है कि मैं अंदर से भारतीय हूं. शायद पिछले जन्म में मैं भारतीय ही थी. शादी के बाद मेरे पास दोहरी नागरिकता होगी, तो कौन जानता है, शायद एक दिन भारत के लिए खेलना भी संभव हो सकता है.”
वहीं WPL में खेलने को लेकर अमांडा बेहद उत्साहित हैं. अमांडा ऑक्शन पूल में शामिल हैं और अगले सीजन टूर्नामेंट में खेलने के लिए उत्साहित हैं.
उन्होंने आगे कहा कि
“मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं. उम्मीद है कि इस साल मेरा सिलेक्शन हो जाएगा और जनवरी में मैं फिर से भारत आकर WPL खेलूंगी.”
अमांडा वेलिंगटन के आंकड़े हैं बेहद शानदार
अमांडा वेलिंगटन ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू किया था. पिछले 9 सालों में इस स्टार स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1 टेस्ट, 14 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, इस दौरान अमांडा वेलिंगटन ने क्रमश: 2, 18 और 10 विकेट अपने नाम किए हैं.
