Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, शुभमन (कप्तान), बुमराह, अर्शदीप, ऋषभ और…

IND vs AUS Team India BCCI Shubman Gill Rishabh Pant
ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, शुभमन (कप्तान), बुमराह, अर्शदीप, ऋषभ और...

भारतीय टीम (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) से 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीतकर आ रही है. भारतीय टीम को इसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम ने इसके पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 (ICC World Test Championship 2025-27) की शुरुआत कर चुकी है. इस सत्र की शुरुआत में टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कर चुकी है, वहीं वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने 2-0 से हराया है.

भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस बार 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भारत की मेजबानी में खेला जाना है. इस सीरीज के लिए टीम एक मजबूत टीम के साथ उतरने वाली है.

ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वापस लेना चाहेगी Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी हाल ही में 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था, जहां टीम इंडिया को 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के 5 मैचों में से 3 में टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी, वहीं 1 मैच ड्रा रहा था, जबकि 1 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी. टीम इंडिया ने इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया के सामने गंवा दिया था, जो पिछले 10 सालों से टीम इंडिया के पास थी.

अब भारतीय टीम (Team India) उस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से वापस लेना चाहेगी ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में अपनी सबसे मजबूत टीम के साथ उतरेगी. आइए नजर डालते हैं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

शुभमन गिल की कप्तानी में ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और देवदत्त पड्डीकल की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बार भारतीय टीम (Team India) शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में मैदान में उतरने वाली है. इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इंग्लैंड सीरीज में चोटिल हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नजर आने वाले हैं.

वहीं मिडिल ऑर्डर में देवदत्त पड्डीकल (Devdutt Padikkal) और मोहम्मद शमी की भी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को काफी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर रखा जा रहा है, अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार प्रदर्शन किया है और 2 मैच में 15 विकेट अपने नाम किया है, ऐसे में उम्मीद है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय सम्भावित Team India

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पड्डीकल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुन्दर, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, साई सुदर्शन और नीतीश कुमार रेड्डी.

ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया को 2 विश्व कप जीताने वाली अमांडा वेलिंगटन बनेंगी भारत की बहू, कहा “अब मै भारत के लिए खेलना चाहती हूं….

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...