Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत से मिली सीरीज हार के बाद कैमरे के सामने ही भड़के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, गुस्से में बोर्ड को बोल दी ये बात

Mitchell Marsh Team India Abhishek Sharma
भारत से मिली सीरीज हार के बाद कैमरे के सामने ही भड़के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श, गुस्से में बोर्ड को बोल दी ये बात

Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज अंतिम मैच ब्रिसबेन में खेला जा रहा था, टीम इंडिया (Team India) ने बेहद घातक अंदाज में शुरुआत की और 4.5 ओवरों में ही 52 रन बन चुके थे, लेकिन तभी बारिश ने मैच में खलल डाला और दोबारा मैच नही खेला गया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के कप्तानी में सीरीज न हारने के रिकॉर्ड को कायम रखा है.

भारतीय टीम से 1-2 से सीरीज गंवाना ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को पसंद नही आया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भारत से मिली हार के बाद क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

भारत से मिली हार के बाद Mitchell Marsh ने कही ये बात

भारतीय टीम से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने कहा कि

“मुझे याद नहीं है कि कब बिना बारिश के हम आखिरी मैच खेले थे. हालांकि, यह सीरीज कमाल की रही. भारतीय टीम ने उस समय मैच जीते जब सबसे अहम टाइम था. टीम इंडिया को जीत के लिए बधाई. इस सीरीज से हमने बतौर टीम काफी कुछ सीखा, जो आगे बढ़ते हुए हमारे काम आएगा. जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया उन्होंने आकर अच्छा प्रदर्शन किया और अपने रोल को बखूबी निभाया.”

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने अपने बयान में आगे कहा कि

“हम उनसे बस यही उम्मीद कर सकते हैं. हमारे जब सभी मुख्य खिलाड़ी खेलते हैं, तो हमारी टीम काफी सैटल नजर आती है. बिग बैश का आगाज जल्द होने वाला है, जिसमें खिलाड़ी एन्जॉय करेंगे. उम्मीद है कि पर्थ स्कॉचर्स खिताब जीतने में सफल रहेगी. मेरे हिसाब से टी-20 वर्ल्ड कप में पैट कमिंस नहीं मैं ही कप्तानी करता हुआ नजर आऊंगा.”

बारिश से प्रभावित रही भारत और ऑस्ट्रेलिया की ये टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई ये सीरीज बारिश से प्रभावित रही. टी20 सीरीज का पहला ही मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ, टीम इंडिया इस मैच में जीत की तरफ बढ़ रही थी, वहीं दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया, वहीं इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और पहले तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 5 विकेट से हराया.

वहीं चौथे टी20 मैच में भारतीय टीम ने 48 रनों से जीता, उसके बाद आज इस सीरीज का 5वां और अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा था, लेकिन आज बारिश ने फिर खलल डाली और मैच को 2 घंटे के इंतजार के बाद रद्द कर दिया गया.

ALSO READ: Abhishek Sharma: “अगर टी20 विश्वकप खेला तो..’, प्लेयर ऑफ़ सीरीज जीतते अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...