आईपीएल 2026 (IPL 2026) की शुरुआत अगले साल टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के बाद होगा. इसके लिए बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) की डेट फाइनल कर दी है. 15 दिसंबर को आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. उसके पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है.
आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) की विजेता रही आरसीबी (RCB) की टीम रिलीज कर सकती है. आरसीबी की टीम आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन से पहले बड़ा दांव खेल सकती है और बड़ा पर्स लेकर मिनी ऑक्शन में जाना चाहेगी.
लिविंगस्टोन और टिम साइफर्ट का IPL 2026 से रिलीज होना तय
आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की विजेता रही है. ऐसे में टीम के उपर आईपीएल 2026 में ट्रॉफी को रिटेन करने की जिम्मेदारी होगी, इसी वजह से फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज भी काफी सोच समझकर करना होगा. आरसीबी इस लिस्ट में सबसे पहले लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज कर सकती है.
इंग्लैंड के इस विस्फोटक आलराउंडर को फ्रेंचाइजी ने 8.75 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 112 रन बनाए और 2 विकेट ही हासिल कर सके, ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2026 से पहले बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
आरसीबी दूसरे खिलाड़ी के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को बाहरका रास्ता दिखा सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट को बतौर रिप्लेसमेंट फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा था, लेकिन उन्हें 1 भी मैच खेलने का मौका नही मिला था, ऐसे में उन्हें आईपीएल 2026 से पहले रिलीज किया जाना तय है.
IPL 2026 से पहले ये 3 खिलाड़ी भी हो सकते हैं रिलीज
इस लिस्ट में यश दयाल का नाम भी शामिल होगा, इस खिलाड़ी का प्रदर्शन तो बेहतर रहा था, लेकिन जिस तरह से उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा उसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अपने इमेज को क्लीन रखने के लिए यश दयाल को रिलीज करने का फैसला ले सकती है.
लुंगी एंगीडी एक विदेशी तेज गेंदबाज हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें सही से इस्तेमाल नही कर पा रही है, प्लेइंग 11 में उनकी जगह नही बन पा रही है, ऐसे में लुंगी एंगीडी को भी आईपीएल 2026 से पहले रिलीज किया जाना तय है.
इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथल भी आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब फिल साल्ट टीम का हिस्सा हैं और ऐसे में जैकब बेथल को रिलीज करके फ्रेंचाइजी अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाना चाहेगी.
