IND vs BAN: बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को उसके घर में घुसकर 2-0 से करारी शिकस्त दी है. बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान (BAN vs PAK) को पहली बार टेस्ट सीरीज में मात दी है और अब बांग्लादेश की टीम भारत (Indian Cricket Team) दौरे पर है. भारत (Team India) दौरे पर ये टीम बड़ा उल्टफेर करने के मूड में है. भारतीय टीम (IND vs BAN) के लिए भी ये टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है.
बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज में अब तक भारतीय टीम को मात नहीं दे सकी है, लेकिन जिस तरह से बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है ऐसा माने जाने लगा है कि बांग्लादेश की टीम को भारतीय टीम हल्के में लेने की गलती नही करेगी, इसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोडमैप तैयार करना शुरू कर दिया है.
IND vs BAN: मोहम्मद शमी की वापसी है नामुमकिन
बांग्लादेश के खिलाफ माना जा रहा था कि भारतीय टीम में दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है, लेकिन अब लगता है कि ये मुश्किल है. खबरों की मानें तो मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और बांग्लादेश दौरे पर उनकी वापसी नही हो सकती है.
मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर भारत को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन इसी विश्व कप के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गये थे और उन्हें अपनी सर्जरी की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ रहा है, अब मोहम्मद शमी, न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर पायेंगे या नहीं ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.
जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे से आराम
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद से ही आराम पर चल रहे हैं, न तो उन्होंने जिम्बाब्वे (Zimbabwe National Cricket Team) के खिलाफ सीरीज खेला और न ही श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध थे. हालांकि अब खबरों की मानें तो जसप्रीत बुमराह, बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे.
इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जसप्रीत बुमराह के खेलने की उम्मीद कम है. भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेलनी है और इसीलिए टीम इंडिया उन्हें आराम दे रही है, जिससे वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध रह सकें.
IND vs BAN: विश्व विजेता खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भारत के लिए वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह भी अर्शदीप सिंह से पीछे रह गये थे.
अर्शदीप सिंह के अलावा बतौर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भी बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में मौका मिलने की उम्मीद है. वहीं ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.