Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 घंटे में 2 बार दिनेश कार्तिक की इस गलती की वजह से शर्मसार हुई टीम इंडिया, कुवैत और UAE जैसी टीमों ने दी शिकस्त

Dinesh Karthik mistakes cost team india in hongkong sixes
3 घंटे में 2 बार दिनेश कार्तिक की इस गलती की वजह से शर्मसार हुई टीम इंडिया, कुवैत और UAE जैसी टीमों ने दी शिकस्त

Dinesh Karthik: हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong Sixes) में भारतीय टीम (Team India) का सफर खत्म हो चूका है, टीम इंडिया को कुवैत और यूएई जैसी टीमों के सामने मिली हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. भारतीय टीम को कुवैत ने 27 रनों से हराकर मुख्य टूर्नामेंट से बाहर किया.

इसके बाद दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब बॉल राउंड में खेल रही है. जहां पर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीमें खेल रही हैं. वहां पर भी भारत को शर्मनाक हार मिल गई है. कुवैत से मिली हार के 2 घंटे बाद ही यूएई की टीम ने भारत को शिकस्त दी है और इस तरह से 3 घंटे में ही भारतीय टीम को 2 बार शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Dinesh Karthik की गलती पड़ी टीम इंडिया को भारी

भारतीय टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से एक बड़ी गलती हुई. दिनेश कार्तिक ने प्लेइंग टीम चुनने में बड़ी गलती कर दी, भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक की यही गलती ही भारत के हार की वजह बनी, उन्होने प्लेइंग 11 में 3 बल्लेबाजों को मौका दिया. इसी वजह से दिनेश कार्तिक को भी गेंदबाजी के लिए उतरना पड़ा और उन्होंने अपने ओवर में 23 रन लुटा दिया.

4 ओवर खत्म होने के बाद कुवैत की टीम ने 4 विकेट गंवाकर 51 रन ही बनाए थे. वहीं आखिरी 2 ओवर में 55 रन बन गए. वहीं प्रियांक पांचाल ने 32 रन लुटा दिए. कुवैत के लिए यासिन पटेल ने 14 गेंदों में 58 रन बनाए, जो भारत के हार की वजह बनी. कप्तान दिनेश कार्तिक जहां 8 रन बना सके, वहीं रॉबिन उथप्पा अपना खाता भी नही खोल सके थे. ऐसे में ये साफ है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की ज्यादा बल्लेबाज प्लेइंग टीम में शामिल करने का दांव उल्टा पड़ गया.

पाकिस्तान को मिला भारत के हारने का फायदा

भारत की कुवैत से मिली हार का फायदा सीधे पाकिस्तान की टीम को मिला. जहां पाकिस्तान की टीम ने कुवैत को टीम इंडिया से DLS मेथड से मिली हार के बाद हराया था. पाकिस्तान की टीम ने पॉइंट्स टेबल को नंबर 2 पर खत्म किया और क्वालीफाई कर गई, वहीं टीम इंडिया अब बाहर हो चुकी है और बॉल राउंड खेल रही है.

बॉल राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी 4 टीमें भीड़ रही हैं, जहां टीम इंडिया को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, अब यूएई ने भारत को शिकस्त देकर टीम इंडिया की बड़े स्टेज पर बेइज्जती कर दी है. भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक की कप्तानी में बड़े उल्टफेर का सामना करना पड़ा है.

ALSO READ: चोटिल श्रेयस अय्यर आईपीएल 2026 से बाहर, ये विदेशी खिलाड़ी होगा पंजाब किंग्स का नया कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...