Posted inक्रिकेट, न्यूज

चोटिल श्रेयस अय्यर आईपीएल 2026 से बाहर, ये विदेशी खिलाड़ी होगा पंजाब किंग्स का नया कप्तान

Shreyas Iyer IPL 2026
चोटिल श्रेयस अय्यर आईपीएल 2026 से बाहर, ये विदेशी खिलाड़ी होगा पंजाब किंग्स का नया कप्तान

Shreyas Iyer: भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली है. टीम इंडिया को इस सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस दौरान टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आई थी, भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फील्डिंग के दौरान एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चक्कर में खुद को चोटिल करा बैठे.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में ईलाज हुआ, उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी और उनकी हालत काफी क्रिटिकल थी, लेकिन अब वो खतरे से बाहर हैं. हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो अब वो क्रिकेट से लंबे समय तक दूर रहने वाले हैं.

आईपीएल 2026 से बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट काफी गंभीर थी, ऐसे में वो आईपीएल 2026 से बाहर हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था, इस दौरान सबसे हैरानी की बात थी कि विदेशी खिलाड़ियों को छोड़ दें तो कैप्ड खिलाड़ियों में सिर्फ अर्शदीप सिंह और श्रेयस अय्यर ही 2 ऐसे खिलाड़ी थे जो भारत के लिए खेल चुके थे.

श्रेयस अय्यर ने युवा और अनुभवहीन टीम के साथ पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. अब आईपीएल 2026 में उनके न होने से जहां पंजाब किंग्स को एक खिलाड़ी की कमी खलने वाली है, वहीं एक सफल कप्तान की भी कमी खल सकती है. ऐसे में पंजाब किंग्स को एक बेहतर कप्तान की जरूरत होगी.

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल 2025 के 17 मैचों की 17 पारियों में 50.33 की औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नॉटआउट 97 रनों का है. श्रेयस अय्यर ने इस दौरान 6 अर्द्धशतक भी जड़े थे.

जोश इंगलिश को कप्तान बना सकती है पंजाब किंग्स

श्रेयस अय्यर अगर आईपीएल 2026 में नजर नही आते हैं, तो पंजाब किंग्स की टीम उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना सकती है. जोश इंगलिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं और बतौर कप्तान वो पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. जोश इंगलिश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 1 आईपीएल सीजन खेला है.

जोश इंगलिश (Josh Inglis) ने आईपीएल 2025 में 11 मैच खेले और इस दौरान 30.88 के औसत और 140.18 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रनों का था. जोश इंगलिश को श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर भेजते थे और उन्हें बोला जाता था कि वो तेजी से रन बनाए, अपने विकेट की चिंता न करें.

अब श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में ये खिलाड़ी पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है.

आईपीएल 2025 के लिए कुछ ऐसी थी पंजाब किंग्स की टीम

खिलाड़ी रोल
श्रेयस अय्यर बल्लेबाज
युजवेंद्र चहल गेंदबाज
अर्शदीप सिंह गेंदबाज
मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर
ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाज
शशांक सिंह बल्लेबाज
प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाज
नेहल वढेरा बल्लेबाज
हरप्रीत बराड़ गेंदबाज
मार्को यानसेन ऑलराउंडर
प्रियांश आर्य बल्लेबाज
जोश इंगलिस विकेटकीपर
अजमतुल्लाह उमरजई ऑलराउंडर
लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाज
आरोन हार्डी ऑलराउंडर
जेवियर बार्टलेट गेंदबाज
कुलदीप सेन गेंदबाज
पायला अविनाश बल्लेबाज
सूर्यांश शेडगे बल्लेबाज
मुशीर खान बल्लेबाज
हरनूर पन्नू बल्लेबाज
प्रवीण दुबे बल्लेबाज
विष्णु विनोद बल्लेबाज
विशाल विजयकुमार ऑलराउंडर
यश ठाकुर गेंदबाज

ALSO READ: टी20 विश्व कप से ठीक पहले सौरव गांगुली बने टीम के हेड कोच, पहली बार इस भूमिका में आएंगे नजर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...