Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत के सामने पाकिस्तान ने फिर टेके घुटने, इन 3 खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने हांगकांग सिक्सेस में पाक को हराया

ind vs pak hong kong sixes india win
भारत के सामने पाकिस्तान ने फिर टेके घुटने, इन 3 खिलाड़ियों के दम पर टीम इंडिया ने हांगकांग सिक्सेस में पाक को हराया

Team India: हांगकांग सिक्सेस 2025 (Hong Kong Sixes) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आज मैच खेला गया, जहां टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत (Team India) के लिए भरत चिपली (Bharat Chipli) और रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने पारी की शुरुआत की, इस दौरान भरत चिपली ने पाकिस्तान के कप्तान की दूसरी गेंद पर लंबा छक्का लगाया और वो देख पाकिस्तानी कप्तान के होश उड़ गए.

भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को इस मैच में DLS मेथड से 2 रनों से शिकस्त देने में सफल रही. इस तरह से भारतीय टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को शिकस्त दी है.

Team India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 86 रन

टॉस जीतने के बाद पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम (Team India) के लिए भरत चिपली और रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरुआत की, इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया का पहला ओवर कुछ खास नही रहा, लेकिन दूसरे ओवर से दोनों ही बल्लेबाजों ने चौके छक्के की बारिश शुरू किया. रॉबिन उथप्पा ने 11 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 28 रन बनाए.

वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज भरत चिपली ने 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 24 रन बनाए. स्टुअर्ट बिन्नी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने बेहद विस्फोटक पारी खेली उन्होंने 6 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए, जबकि अभिमन्यु मिथुन ने निराश किया और 5 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 6 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए.

पाकिस्तान की टीम 3 ओवरों में सिर्फ 44 रन ही बना सकी

इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 3 ओवरों में सिर्फ 44 रन ही बना सकी और DLS मेथड की वजह से उसे 2 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के लिए ख्वाजा और माज ने पारी की शुरुआत की, माज 3 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अब्दुल समद और ख्वाजा बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच को रोका गया. जिसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.

पाकिस्तान के लिए ख्वाजा 9 गेंदों में 18 और अब्दुल समद 6 गेंदों में 16 रन बनाकर मैदान पर खड़े थे, लेकिन बारिश न रुकने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को 2 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.

ALSO READ:South Africa के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए भारतीय टीम, यशस्वी की वापसी, बुमराह को आराम, मयंक यादव को मौका 

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...