Posted inक्रिकेट, न्यूज

सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ने के बाद टिम डेविड ने की घिनौनी हरकत, मचा बवाल, ICC ले सकती है कड़ा एक्शन

Tim David on Suryakumar Yadav Catch
सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ने के बाद टिम डेविड ने की घिनौनी हरकत, मचा बवाल, ICC ले सकती है कड़ा एक्शन

Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज चौथा टी20 मैच ओवल, क्वींसलैंड में खेला गया, जहां टॉस हारने के बाद भारतीय टीम (Team India) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) के सामने इस स्लो पिच पर 167 रन बना डाले, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 119 रनों पर आलआउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच को गंवाने के साथ ही सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है, भारतीय टीम जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया की टीम को लगातार हरा रही है, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काफी चिढ़े हुए हैं, आज उसका नजारा मैदान में भी देखने को मिला जब ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कैच पकड़ने के बाद शर्मनाक हरकत कर डाली.

भारतीय कप्तान Suryakumar Yadav के कैच के बाद टिम डेविड की शर्मनाक हरकत

भारतीय टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अभिषेक और शुभमन (Abhishek Sharma and Shubman Gill) ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी, उसके बाद शिवम दुबे (Shivam Dube) बल्लेबाजी के लिए आए और तेजी से रन बनाया, लेकिन उनके आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू किया.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आज 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी शुरू की, सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 20 रनों की पारी खेली. इस दौरान जेवियर ब्रालेट की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने बड़ा शॉट खेला, लेकिन टिम डेविड ने उनका कैच पकड़ा और पवेलियन की राह दिखाई, लेकिन इस दौरान टिम डेविड ने बेहद शर्मनाक हरकत की.

टिम डेविड ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का कैच पकड़ने के बाद बेहद घटिया इशारा किया. उन्होंने गेंद को चाटने जैसा इशारा किया, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक और घटिया बताया, टिम डेविड के इस हरकत की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है. फैंस उनकी इस हरकत को बेहद घटिया और शर्मनाक बता रहे हैं.

भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिखाया शानदार प्रदर्शन

टॉस हारने के बाद शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने बेहद घातक अंदाज में शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की, इसके बाद अभिषेक शर्मा आज सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शुभमन गिल डंटे रहे दूसरी तरफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए, तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली.

शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 46 रनों की धीमी लेकिन मैच जिताऊ पारी खेली, बाकी का काम अक्षर पटेल ने किया उन्होंने 11 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली भारत के स्कोर को 167 रनों तक पहुंचाया.

भारतीय टीम जब मैच को बचाने के लिए मैदान में उतरी तो अक्षर पटेल ने शुरुआती 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को मैच से बाहर कर दिया, बाकी का काम शिवम दुबे ने 2, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

ALSO  READ: सूर्यकुमार यादव ने अक्षर पटेल और शुभमन गिल को नजरअंदाज कर कोच गौतम गंभीर को दिया चौथे टी20 में जीत का श्रेय

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...