Posted inक्रिकेट, न्यूज

BCCI ने भारतीय टीम के नए कोच का नाम किया ऐलान, गंभीर नहीं यह स्पिनर गेंदबाज बना टीम का हेड कोच

BCCI ने भारतीय टीम के नए कोच का नाम किया ऐलान, गंभीर नहीं यह स्पिनर गेंदबाज बना टीम का हेड कोच
BCCI ने भारतीय टीम के नए कोच का नाम किया ऐलान, गंभीर नहीं यह स्पिनर गेंदबाज बना टीम का हेड कोच

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहाँ गंभीर की कोचिंग में वनडे सीरीज हारने के बाद अब टी20 में टक्कर चल रही है जहाँ 1-1 से सीरीज अभी बराबरी है अब अगला मैच भारत 6 तारीख को खेलेगी. इस बीच BCCI ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लुए भारतीय ए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट के लिए जितेश शर्मा को कप्तान बनाया गया है. वही वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्य जैसे कई आईपीएल के स्टार खिलाड़ी को मौका दिया गया है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्ता के साथ भी खेलेगी.

BCCI ने भारतीय टीम के नए कोच का नाम किया ऐलान

दरअसल, आज BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. इसमें टीम के अलावा भारतीय टीम के लिए नए कोच का नाम भी ऐलान किया है. पूर्व भारतीय स्पिनर सुनील जोशी को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए इंडिया ए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

दरअसल, BCCI की एक परंपरा है जिसके अनुसार, COE के इन-हाउस कोच को भारत ए, राइजिंग स्टार्स (एमर्जिंग) और अंडर-19 टीमों नियुक्त किया जाता है. हाल ही में COE से जुड़े जोशी ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की सीरीज में भी कोचिंग स्टाफ के रूप में हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में जोशी के साथ अपुर्व देसाई और पल्लव वोहरा भी टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे. अपुर्व देसाई बैटिंग कोच की भूमिका में होंगे जबकि पल्लव वोहरा फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

सुनील जोशी थे भारतीय टीम स्पिन गेंदबाज, खेल चुके है आईपीएल

भारतीय टीम के लिए सुनील जोशी 15 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 41 विकेट चटकाए। साथ ही उनके बल्ले से 20.70 के औसत से 352 रन भी आए। इसके अलावा उन्होंने 69 ODI मैचों में 69 विकेट लेने का कारनामा किया. वह 2001 तक एक्टिव थे वही RCB के लिए आईपीएल का पहला सीजन में 4 मैच खेल चुके हैं.

ALSO READ:वैभव सूर्यवंशी को मौका, जितेश शर्मा बने कप्तान, प्रियांश आर्य की एंट्री, एशिया कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का किया ऐलान

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...