भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला, वहीं उन्होंने बतौर कोच टीम इंडिया को टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीतने में अहम भूमिका निभाई. अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे की भी क्रिकेट में एंट्री हो चुकी है. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे को बीसीसीआई (BCCI) ने आखिरकार टीम में जगह दी है.
मेन्स अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2025 का आयोजन हैदराबाद में किया जाना है, जिसके लिए 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं और बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 5 नवंबर से लेकर 11 नवंबर के बीच 4 टीमों के बीच होगा.
Rahul Dravid के बेटे को टीम में मिला मौका
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे अन्वय द्रविड़ (Anvay Dravid) को भी बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. अन्वय द्रविड़ इस टूर्नामेंट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आने वाले हैं. राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, इसी वजह से अभी हाल ही में कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मानित किया था.
अब पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बेटे अन्वय द्रविड़ अगर इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें डिया अंडर-19 टीम में मौका दिया जा सकता है. अगर मेन्स अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2025 के कप्तानी की बात करें तो अंडर-19 टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे विहान मल्होत्रा (Vihan Malhotra) टीम ए की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं वेदांत त्रिवेदी (Vedant Trivedi) को टीम बी की कप्तानी सौंपी गई है. एरॉन जॉर्ज (Aaron George) को टीम सी तो वहीं चंद्रहास दाश (Chandrahas Dash) को टीम डी की कमान सौंपी गई है.
🚨 News 🚨
Squads for Men’s U19 One-Day Challenger Trophy announced
Details 🔽https://t.co/ssirVqgBd6@IDFCFIRSTBank
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 4, 2025
मेन्स अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें
Team A: विहान मल्होत्रा (C), अभिज्ञान कुंडू (VC & WK), वंश आचार्य, बालाजी राव (WK), लक्ष्य रायचंदानी, विनीत V.K, मार्कंडेय पांचाल, सात्विक देसवाल, वी यशवीर, हेमचूडेशन J, R.S. अंबरीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युद्धजीत गुहा, इशान सूद.
Team B: वेदांत त्रिवेदी (C), हरवंश सिंह (VC & WK), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सायन पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (WK), B.K. किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, मोहम्मद मलिक, मोहम्मद यासीन सौदागर, वैभव शर्मा.
Team C: एरॉन जॉर्ज (C), आर्यन यादव (VC), अंकित चटर्जी, मणिकांत शिवानंद, राहुल कुमार, यश कासवंकर, अन्वय द्रविड़ (WK), युवराज गोहिल (WK), खिलन ए पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनिल पटेल, लक्ष्मण प्रुथी, रोहित कुमार दास, मोहित उलवा.
Team D: चंद्रहास दाश (C), मौल्यराजसिंह चावड़ा (VC), शांतनु सिंह, अर्नव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन सकपाल (WK), ए. रापोले (WK), विकल्प तिवारी, मोहम्मद एनान, अयान अकरम, उद्धव मोहन, आशुतोष महिदा, एम तोशिथ यादव, सोलिब तारिक.
