Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 4 4 4…Vaibhav Suryavanshi ने मचाया कोहराम, 93 रन ठोक रणजी को बना दिया टी20, 13 गेंद में ठोकी 60 रन

6 6 6 6 4 4 4...Vaibhav Suryavanshi ने मचाया कोहराम, 93 रन ठोक रणजी को बना दिया टी20, 13 गेंद में ठोकी 60 रन
6 6 6 6 4 4 4...Vaibhav Suryavanshi ने मचाया कोहराम, 93 रन ठोक रणजी को बना दिया टी20, 13 गेंद में ठोकी 60 रन

आईपीएल में 14 साल के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने अपने जबरदस्त पारी पूरे क्रिकेट जगत में चर्चा के विषय बने थे. राजस्थान के तरफ से खेलते हुए सबसे तेज शतक वैभव (Vaibhav Suryavanshi ) ने जड़ा. वैभव वही पर नहीं रुके और अंडर 19 टीम में भी जबरदस्त पारी खेली और अब वह रणजी के मैदान में कोहराम मचा कर रख दिया. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी में अपने टीम बिहार के लिए खेलते हुए कोहराम मचा रखा है. उन्होंने टेस्ट में टी20 वाली पारी खेली.चौके और छक्के की बरसात कर दी. आइये जानते है वैभव विध्वंशक पारी के बारे में..

6 6 6 6 4 4 4…Vaibhav Suryavanshi का बल्ले से कोहराम

रणजी ट्रॉफी में बिहार का मुकाबला मेघालय से हुआ और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) बिहार टीम के हिस्सा है ऐसे में इस मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई है. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) ने ऐसा ही किया और जमकर बल्ला बोला. उन्होंने 67 गेंद में 93 रन ठोके लेकिन दुर्भाग्वश अपने शतक से चूक गए जिसके बाद महज 7 रन की कमी से एतिहासिक पारी का अंत शतक के साथ नहीं हुआ. उन्होंने इस पारी में कुल 4 छक्के और 9 चौके लगाये. और इस तरह से उन्होंने 13 गेंद में कुल 60 रन बाउंड्री से बना डाली और इनका स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा।. ये पारी टेस्ट में एक टी20 के तरह ही है. ऐसे में वैभव धीरे धीरे अपनी टीम इंडिया में भी दांवेदारी ठोक दी है.

 राइजिंग स्टार एशिया कप भारतीय ए टीम में शामिल हुए

वैभव के लगतार बेहतरीन पारी का इनाम मिल गया है. वह जल्द ही शुरू होने वाले राइजिंग स्टार एशिया कप में भारतीय ए टीम में शामिल किया गया है. यह टूर्नामेंट 14 नवम्बर से शुरू होगा जिसमे पाकिस्तान के खिलाफ भी भिड़ंत होनी है ऐसे में वैभव को पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी देखना दिलचस्प होगा. जितेश शर्मा की कप्तानी आईपीएल के कई दिग्गज खिलाड़ी इस स्क्वाड में शामिल है.

बता दें, रणजी में वैभव की टीम बिहार ने मेघालय के खिलाफ बिहार का मुकाबला ड्रा हो गया.

ALSO READ:राइजिंग स्टार एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, जितेश (कप्तान), अभिषेक, दुबे, वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश….

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...