Posted inक्रिकेट, न्यूज

ICC महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हरमनप्रीत(कप्तान), स्मृति, दीप्ती, शेफाली, राधा….

ICC T20 World Cup 2026 Team India Harmanpreet Kaur
ICC महिला टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान! हरमनप्रीत(कप्तान), स्मृति, दीप्ती, शेफाली, राधा....

भारत (Team India) ने हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब अपने नाम कर लिया है. हालांकि अब टीम इंडिया ने एक और ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर दी है. अगले साल जून में इंग्लैंड की मेजबानी में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का आयोजन किया जाना है. वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीतने के बाद भारत की निगाहें अब टी20 विश्व कप 2025 पर होंगी.

भारतीय टीम (Team India) ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में एक और विश्व कप जीतने की तैयारी कर ली है, इस टी20 विश्व कप में भारत किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकता है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

कब होगा इस टी20 विश्व कप का आयोजन

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन जून 2026 में इंग्लैंड की मेजबानी में होगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 12 जून से मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच से होगा. वहीं इसका फाइनल मुकाबला 5 जुलाई 2026 को खेला जाएगा. भारतीय टीम की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) अपने मुकाबले पाकिस्ता, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के अलावा 1 और टीम से खेलने वाली है.

भारतीय टीम (Team India) को ग्रुप 1 में रखा गया है, लेकिन अभी तक 1 टीम का क्वालीफाई होकर इस ग्रुप से जुड़ना बाकी है. टीम इंडिया का सामना इस ग्रुप में 2 मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से होगा. अगर टीम इंडिया को सुपर 4 में जगह बनानी है, तो इन दोनों टीमों में से 1 को लीग मैचों में शिकस्त देना होगा.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इन खिलाड़ियों को Team India में मौका

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने विश्व विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ही उतरने वाली है और इस टूर्नामेंट के साथ ही हरमनप्रीत कौर क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान भी कर सकती हैं. हरमनप्रीत कौर अब 36 साल की हो गई हैं और मार्च में ही वो 37 साल की होने वाली हैं, ऐसे में जून और जुलाई में इंग्लैंड में होने वाला टी20 विश्व कप उनका अंतिम टी20 विश्व कप हो सकता है.

हरमनप्रीत कौर के उत्तराधिकारी के तौर पर ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी नजर आने वाली हैं, वहीं भारत को विश्व कप जीताने में अहम भूमिका निभाने वाली शेफाली वर्मा, प्रतीका रावल, जेमिमा और दीप्ती शर्मा भी टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2026 खेलते नजर आ सकती हैं.

टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित Team India

स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा,प्रतिका रावल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान) जेमिमा रॉड्रिक्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेहा राणा, रिचा घोष, राधा यादव, पूजा वस्त्रकर, क्रांति गौंड़, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी.

ALSO READ: वैभव सूर्यवंशी को मौका, जितेश शर्मा बने कप्तान, प्रियांश आर्य की एंट्री, एशिया कप के लिए BCCI ने भारतीय टीम का किया ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...