Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत को विश्व कप जीताने के बाद हरमनप्रीत कौर ने किया संन्यास का फैसला? संन्यास पर खुद कह दी ये बड़ी बात

Harmanpreet Kaur
भारत को विश्व कप जीताने के बाद हरमनप्रीत कौर ने किया संन्यास का फैसला? संन्यास पर खुद कह दी ये बड़ी बात

हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पहली भारतीय महिला कप्तान बन गई हैं, जिन्होंने भारत को पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया है. भारतीय महिला टीम (Team India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर अब 37 साल की होने वाली हैं, ऐसे में अब उनका अगला विश्व कप 2029 में होने वाले में खेलते नजर नहीं आने वाली हैं.

अब जब हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने भारत को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब जीता दिया है, तो उनके उपर से काफी बोझ कम हो गया है. हरमनप्रीत कौर ने विश्व विजेता बनने के बाद कुछ ऐसा कहा है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकती हैं.

Harmanpreet Kaur ने संन्यास पर बोल दी ये बड़ी बात

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने आगे के भविष्य पर बात करते हुए कहा कि

“हम इस विश्व कप जीतने की बाधा को तोड़ना चाहते थे. हम इस पल का इंतजार कर रहे थे. अब जब यह पल आ गया है, तो इसे अपनी आदत बना लीजिए. यह अंत नहीं है, यह तो बस शुरुआत है. अगले साल विश्व कप भी है और फिर चैंपियंस ट्रॉफी भी. कई बड़े मौके आने वाले हैं. हम बस बेहतर होते रहना चाहते हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं.”

हरमनप्रीत कौर के इस बयान के बाद साफ है कि वो अभी भारत के लिए टी20 विश्व कप और आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी खेलना चाहती हैं और उनका संन्यास का अभी कोई मन नही है.

महिला विश्व कप 2025 में कैसा रहा था Harmanpreet Kaur का प्रदर्शन

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें तो 9 मैच की 8 पारियों में 32.50 की औसत के साथ 260 रन बनाए थे. इस दौरान हरमनप्रीत कौर में बल्ले से 2 अर्द्धशतक भी निकला था. भारतीय कप्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कुछ खास नही किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला चला था.

सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य का पीछा कर रही थी, तो स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद जेमिमा के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी को उन्होंने संभाला था और 89 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान वो अपना शतक लगाने से सिर्फ 11 रनों से चूक गईं थीं.

ALSO READ: चौथे टी20 से पहले कोच गौतम गंभीर ने कुलदीप यादव को किया टीम इंडिया से बाहर, लौटे भारत, जानिए वजह

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...