Posted inक्रिकेट, न्यूज

पहले किया भांगड़ा फिर छुए जय शाह के पैर और उसके बाद…. हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेते जीता करोड़ो लोगों का दिल

Harmanpreet Kaur Team India Trophy
पहले किया भांगड़ा फिर छुए जय शाह के पैर और उसके बाद.... हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेते जीता करोड़ो लोगों का दिल

Harmanpreet Kaur: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025) का ख़िताब टीम इंडिया (Team India) ने जीत लिया है. भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 52 रनों से हराकर फाइनल अपने नाम किया है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने काफी शानदार कप्तानी का परिचय दिया और विश्व कप की ट्रॉफी पहली बार अपने नाम किया.

भारतीय महिला टीम की कप्तान जब ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर पहुंची तो पहले तो उन्होंने भांगड़ा किया और उसके बाद उन्होंने अपने संस्कार दुनिया को दिखाया जिसकी पूरी दुनिया दीवानी हो गई है.

Harmanpreet Kaur ने पहले किया भांगड़ा फिर छुए जय शाह के पैर

भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप का ख़िताब अपने नाम किया है. इससे पहले इस ख़िताब पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का ही दबदबा रहा है, लेकिन भारतीय महिला टीम ने भी अब इसमें अपना नाम दर्ज करा लिया है. भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) जब ट्रॉफी लेने के लिए स्टेज पर पहुंची तो वो भांगड़ा करने लगीं, लेकिन जब उन्होंने जय शाह से ट्रॉफी लिया तो सबसे पहले उनका पैर छुआ जिसे देख जय शाह भी हैरान रह गए.

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के ये संस्कार कैमरे में कैद हुए, जिसे जिसने भी देखा भारतीय कप्तान की तारीफ़ किए बिना नही रह सका. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने जब जय शाह के पैर छुए तो वो काफी असहज नजर आए, उन्हें हरमनप्रीत से ऐसी उम्मीद नही थी, लेकिन जय शाह (Jay Shah) से ट्रॉफी लेने के बाद जब भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अपनी टीम की ओर बढ़ी, तो उस समय उन्होंने फिर से डांस किया.

भारत ने 52 रनों से जीता मैच

भारतीय टीम ने टॉस हारा, जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने उन्हें पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया, इसके बाद भारतीय टीम ने पहले स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग साझेदारी एवं बीच में दीप्ती शर्मा की सूझबूझ भरी पारी एवं अंत में ऋचा घोष की विस्फोटक पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 299 रनों का लक्ष्य रखा.

साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच को जीतने के करीब पहुंच रही थी, लेकिन तभी भारतीय टीम की ओपनर बल्लेबाजी शेफाली वर्मा और आलराउंडर दीप्ती शर्मा ने गेंद से शानदार खेल दिखाया, इन दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के 7 विकेट झटके, इस दौरान दीप्ती शर्मा ने 39 रन देकर 5 विकेट तो शेफाली वर्मा ने 36 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया और साउथ अफ्रीका की पारी को 246 रनों पर समेट दिया. भारत ने 52 रनों से मैच जीतकर आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का ख़िताब अपने नाम किया.

ALSO READ: विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI और ICC ने मिलकर कर दिया 90 करोड़ की प्राइज मनी का ऐलान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...