Posted inक्रिकेट, न्यूज

298 रन बनाने के बाद भी हार रही थी टीम इंडिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर के मास्टरस्ट्रोक की बदौलत पहली बार विश्व विजेता बना भारत

Harmanpreet Kaur team india win
298 रन बनाने के बाद भी हार रही थी टीम इंडिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर के मास्टरस्ट्रोक की बदौलत पहली बार विश्व विजेता बना भारत

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का फाइनल (ICC Women’s World Cup 2025 Final) मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) को टॉस हारने के बाद पहली बार बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 298 रन बनाए, लेकिन टीम इंडिया के हाथ से ये मैच फिर भी निकल रहा था.

इसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मास्टरस्ट्रोक खेला और साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) पूरी तरह से बिखर गई, जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने 52 रनों से मैच को जीतकर पहली बार आईसीसी विश्व कप 2025 का ख़िताब अपने नाम कर लिया.

ओपनिंग में हुई 100 रनों से अधिक की साझेदारी ने लिखा Team India के जीत की पटकथा

भारतीय टीम (Team India) के लिए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा पारी की शुरुआत के लिए उतरी, इन दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की. भारत को पहला झटका स्मृति मंधाना के रूप में लगा, स्मृति ने 45 रन बनाए, इसके बाद जेमिमा और शेफाली के बीच 62 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. शेफाली वर्मा 87 रन बनाकर आउट हुई, वहीं कुछ देर बाद ही जेमिमा भी पवेलियन चलती बनी उन्होंने 24 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा के बीच साझेदारी हुई, इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत की पारी को 200 रनों के पार पहुंचाया, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर के एक खराब शॉट की वजह से सारा मामला गड़बड़ हुआ और टीम इंडिया के 300 रनों के पार पहुंचने का सपना टूट गया, लेकिन दीप्ती शर्मा और ऋचा घोष ने 47 रनों की साझेदारी की, जिसके बदौलत भारतीय टीम ने 298 रन बनाए. भारत के लिए इस दौरान दीप्ती शर्मा ने 58 और ऋचा घोष ने 34 रन बनाए.

हरमनप्रीत कौर के मास्टरस्ट्रोक से जीता भारत

साउथ अफ्रीका की टीम जब भारतीय टीम (Team India) के 299 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो काफी तेजी से रन बनाना शुरू किया. साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) एक छोर पर खड़ी रही और रन बनाती रही, लेकिन दूसरी छोर से कोई बड़ी पारी नही आ रही थी फिर भी मैच साउथ अफ्रीका के कंट्रोल में था.

साउथ अफ्रीका की टीम 62 रनों पर 2 विकेट गंवाने के बाद साझेदारी की और स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाया अब भारतीय टीम के हाथ से मैच निकल रहा था, लेकिन तभी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मास्टरस्ट्रोक खेला और पार्ट टाइमर शेफाली वर्मा को गेंदबाजी के लिए लाया उन्होंने अपने पहले 2 ओवर में साउथ अफ्रीका की 2 टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सन लुस और मार्जिन कप को पवेलियन की राह दिखा दी.

इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम संभल नही सकीं, कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) भी दबाव में आकर अपना विकेट 101 रनों के निजी स्कोर पर गंवा बैठी और इसी के साथ भारत ने क्रिकेट के इतिहास में पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का ख़िताब अपने नाम किया.

ALSO READ: ICC WORLD CUP FINAL: 25 साल लेकिन हार नहीं मानी भारतीय टीम, शेफाली-दीप्ती ने अफ़्रीकी को रौंद कर रख दिया,52 रन से चैंपियंन

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...