1-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम का मुकाबला तीसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ओवल के मैदान में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने लम्बे समय बाद टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शुरुआती झटको के बाद भी रन और बाउंड्री जमकर लगाया. गेंदबाजी की जमकर खबर ली. जिसमे टीम डेविड और मार्कस स्टोयनिश दोनों ने मिलकर गेंदबाजो की अच्छी खबर ली और 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 186 रन का स्कोर खड़ा किया. लेकिन भारतीय टीम के खिलाड़ी ने कुछ ना कुछ योगदान दिए और भारत ने वाशिंगटन की बेहतरीन पारी की वजह से जीत हासिल की.
हलांकि इस मैच में भारतीय टीम के उपकप्तान के शुभमन गिल का बल्ले से कुछ खासा योगदान नहीं रहा है. लेकिन एक ख़ास वजह से चर्चा में जरुर आगये.
गिल-सारा का प्यार आया सबके सामने, गिल के आउट होते परेशान दिखी सारा
भारतीय टीम इस बार अपने ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल से अच्छी शुरुआत की उम्मीद कर रहा था लेकिन इस बार भी गिल का बल्ला ज्यादा खूह खास नहीं कर सका और महज 15 रन बनाकर आउट हुए. इस बीच उन्होंने एक बाउंड्री लगाई तभी कैमरा मैदान में मौजूद सारा तेंदुलकर के तरफ मोड़ दिया गया जिसे देखकर सारा खुश नजर आ रही थी. वही गिल को नाथन एलिस ने एलबीडबल्यू आउट हुए तब भी एक बार कैमरा सारा तेंदुलकर की तरफ किया गया. और सारा बेहद उदास दिख रही थी. इस लिए एक बार फिर गिल और सारा के बीच को लेकर अफवाहों को हवा मिल चुकी है.
Sara Tendulkar’s reaction to Shubman Gill’s boundary 😀 pic.twitter.com/lVlJ9MRQea
— Stupid_Opinions (@IAmCricketGeek) November 2, 2025
भारतीय महिला टीम का फाइनल छोड़ , गिल की टीम को सपोर्ट करने पहुंची सारा तेंदुलकर
दरअसल सवाल इसलिए भी उठ रहा है क्योकि सारा तेंदुलकर मुंबई में रहती है और वह आईसीसी विश्वकप का फाइनल भारत का होना था लेकिन सारा ने उसके बजाय ऑस्ट्रेलिया में हो रहे मैच के लिए सपोर्ट करने पहुंची जिसे देखकर फैंस भी अलग अंदाजा लगाए जा रहे है. गिल के चौके और आउट होने पर उनक रिएक्शन भी वायरल हो रहा है.
ALSO READ:विश्व कप जीतने के बाद भी खुश नही हैं हरमनप्रीत कौर, दिया भावुक बयान, कहा “आप मुझे माफ़ कर दो…..
