Alyssa Healy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल रात आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (ICC Women’s World Cup 2025 Final) का फाइनल मुकाबला खेला गया, जहां टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करने उतरी, ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की, लेकिन बीच में ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गईं. ऑस्ट्रेलिया की टीम 49.5 ओवरों में 338 रन बनाने में सफल रही.
ऑस्ट्रेलिया के इस पारी के जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने खराब शुरुआत की, लेकिन टीम इंडिया के लिए हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और जेमिमा (Jemimah Rodrigues) ने शानदार वापसी कराई और 9 गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की पत्नी एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने बड़ा ऐलान कर दिया है.
Alyssa Healy ने दिया संकेत विश्व कप 2029 से पहले करेंगी संन्यास का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया की टीम को आज भारत के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्व कप 2025 से बाहर हो गईं हैं. इसके बाद एलिसा हीली (Alyssa Healy) से पूछा गया कि क्या अब वो 2029 में होने वाले विश्व कप की तैयारी करेंगी? इस सवाल के जवाब में एलिसा हीली ने बिना किसी हिचकिचाहट के साफ जवाब दिया कि मै उस विश्व कप के लिए उपलब्ध नही रहूंगी.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने भारत से मिली हार के बाद अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि
“मैं वहां मौजूद नहीं रहूंगी. अगले चक्र की यही खूबसूरती है, हम इस सपने को फिर से साकार होते देखेंगे. अगले साल के मध्य में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप है, जो हमारी टीम के लिए वाकई रोमांचक है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारा वनडे क्रिकेट शायद फिर से थोड़ा बदल जाएगा.”
संन्यास का संकेत देते हुए एलिसा हीली ने कहा कि
“जब आप मेरी उम्र के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखते हैं, तो अगली पीढ़ी को आगे बढ़ते देखना एक अलग सा अनुभव होता है. फोएबे लिचफील्ड ने आज शानदार प्रदर्शन किया और हमें बेहतरीन शुरुआत दी और शतक भी जड़ा. फोएबे लिचफील्ड को खेलते हुए देखना मजेदार रहा. अगले वर्ल्ड कप से पहले के चार साल वाकई रोमांचक होने वाले हैं.”
Alyssa Healy का करियर रहा है बेहद शानदार
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली के अलावा कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस विश्व कप के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. एलिसा हीली का करियर बेहद शानदार रहा है. एलिसा हीली की बात करें तो वो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं.
एलिसा हीली अब 35 साल की हो चुकी हैं, ऐसे में वो अगले 2 सालों में संन्यास का ऐलान कर सकती हैं, अगर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के वनडे करियर पर नजर डालें तो एलिसा हीली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 123 वनडे मैचों में 35.98 की औसत से 3,563 रन बनाए हैं, जिनमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

