Posted inक्रिकेट, न्यूज

“हर गुजरते दिन के साथ…”, Shreyas Iyer ने दिया भावुक संदेश, अस्पताल से ही फैंस के लिए कही दिल तोड़ने वाली बात

"हर गुजरते दिन के साथ...", Shreyas Iyer ने दिया भावुक संदेश, अस्पताल से ही फैंस के लिए कही दिल तोड़ने वाली बात
"हर गुजरते दिन के साथ...", Shreyas Iyer ने दिया भावुक संदेश, अस्पताल से ही फैंस के लिए कही दिल तोड़ने वाली बात

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम अभी फिलहाल टी20 सीरीज में व्यस्त है. लेकिन इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 2-1 से गंवा चुकी है. हालाँकि सीरीज का आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की थी. लेकिन इसी मैच में टीम और पुरे देश के लिए लिए बुरी खबर आई जब फील्डिंग के दौरान ही श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए.

श्रेयस (Shreyas Iyer) एलेक्स कैरी का कैच बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए कैरी का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसी दौरान उनकी बाईं पसली में गंभीर चोट लग गई. कैच लेने के तुरंत बाद उन्हें दर्द में छटपटाते हुए दिखे और टीम के फिजियो उन्हें ड्रेसिंग रूम ले गए. जिसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. और इंटरनल ब्लीडिंग का भी सामना करना पड़ा.

“हर गुजरते दिन के साथ…”, Shreyas Iyer ने अस्पताल से दिया भावुक सन्देश

मामल गंभीर होता देख जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था फैंस में डर और हलचल बढ़ गयी थी. इसके बाद भारतीय टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर तरह-तरह खबर उड़ने लगी जब वह ऑस्ट्रेलिया में ICU में भर्ती थे. अब अस्पताल से ही उन्होंने ने फैंस के लिए भावुक सन्देश लिखा है. उन्होंने कहा कि,

“मैं अभी रिकवरी प्रक्रिया में हूँ और हर गुजरते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूँ. मैं सभी के दयालु शुभकामनाओं और देखभाल के लिए गहराई से आभारी हूँ. मुझे मिले समर्थन का यह वास्तव में बहुत मायने रखता है – आपका मेरे लिए सोच रखना मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”

श्रेयस अय्यर ने इस सन्देश तोड़ा फैंस का दिल

इस सन्देश से उन्होंने साफ़ कर दिया अब उनकी हालत स्थिर है लेकिन वह कब अस्पताल से डिस्चार्ज होंगे इसकी अभी अपडेट नहीं आयी है. उन्होंने लिखा हर गुजरते दिन के साथ वह ठीक हो रहे है ऐसे में रिकवरी पर धीरे-धीरे है लेकिन अभी ठीक होने उन्हें समय लग सकता है. फैंस इस बात के लिए खुस होंगे उनकी हालत में सुधार है लेकिन अभी पूर तरह से ठीक नहीं हुए और समय भी लग सकता है.

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...