भारतीय टीम (Team India) के कोच पद की जिम्मेदारी जब से गौतम गंभीर Gautam Gambhir) के हाथो में है, भारतीय टीम टी20 में तो शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही है. भारतीय कोच गौतम गंभीर ने टीम इंडिया का कोच बनने के बाद कई बदलाव किए हैं और अलग-अलग फ़ॉर्मेट के लिए अलग-अलग टीम बनाई है.
ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) सीरीज से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में वनडे टीम की कमान थी, लेकिन अब गौतम गंभीर ने इस फ़ॉर्मेट की कप्तानी भी शुभमन गिल को सौंप दी है. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट से संन्यास दिलाने का आरोप भी लगाया जाता है. वहीं इसके बाद से ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को कोचिंग से हटाने की मांग भी तेज हो गई है.
Gautam Gambhir की होगी टीम इंडिया से छुट्टी
गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम टी20 में तो शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वनडे और टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नही है. भारतीय टीम गौतम गंभीर की कोचिंग में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 फाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी, इस दौरान टीम इंडिया को पहली बार न्यूजीलैंड के सामने व्हाइट वाश का सामना करना पड़ा था. वहीं टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी 2 बार जीतने के बाद गंवा बैठी.
वहीं टी20 की बात करें तो जब से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारतीय टीम के कोच बने हैं, भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज या टूर्नामेंट नही गंवाया है. गौतम गंभीर की कोचिंग में अभी भारत ने हाल ही में एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भी अपने नाम किया है. हालांकि वनडे में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब है.
सबसे पहले गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत ने श्रीलंका में वनडे सीरीज गंवाया, लेकिन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी, अब ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर भारत ने 1-2 से वनडे सीरीज गंवा दिया है. ऐसे में अब टी20 विश्व कप के बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर किए जाने की मांग तेज हो गई है.
Gautam Gambhir की जगह ये शख्स होगा भारत का नया कोच
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के जगह पर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भारतीय टीम का कोच बनाए जाने की बात की जा रही है. गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण ही भारतीय टीम की कोचिंग करते नजर आते हैं, वहीं एनसीए में भी वो युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर रहे हैं. इसके पहले टीम इंडिया के कोच रहे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी एनसीए में युवा खिलाड़ियों के साथ काम किया था और एक मजबूत टीम बनाई थी.
ऐसे में अब गौतम गंभीर के जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम का कोच बनाने की बात की जा रही है. गौतम गंभीर के लिए न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज निर्णायक भूमिका निभा सकती है.
ALSO READ: ईशान किशन ने तोड़ा काव्या मारन का दिल, उपकप्तानी के लालच में छोड़ा सनराइजर्स हैदराबाद का साथ?
