Ishan Kishan: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन 13 से 15 दिसंबर के बीच किया जाना है. बीसीसीआई (BCCI) ने अभी तक इसका विंडो फाइनल किया है, लेकिन डेट फाइनल नही हुई है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 15 दिसंबर को किया जा सकता है.
वहीं इसके पहले ही सभी टीमों की रिटेन और रिलीज लिस्ट भी जारी होने वाली है. इसके पहले ईशान किशन (Ishan Kishan) को लेकर काफी ज्यादा चर्चा है. ईशान किशन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी काफी दिलचस्पी दिखा रही है.
Ishan Kishan सनराइजर्स छोड़ बन सकते हैं दोबारा MI का हिस्सा
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन आईपीएल टीमों के बीच उन्हें लेकर काफी क्रेज है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स की मानें तो ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने अप्रोच किया है. मुंबई इंडियंस के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स भी ईशान किशन में इन्ट्रेस्ट दिखा रही हैं.
हालांकि ईशान किशन (Ishan Kishan) को मुंबई इंडियंस की टीम अपने टीम में शामिल कर सकती है, इसके लिए मुंबई इंडियंस की टीम साउथ अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के साथ ट्रेड कर सकती है, रेयान रिकेल्टन का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में बेहद शानदार रहा था, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ईशान किशन के साथ जाना चाहती है.
ईशान किशन के लिए इस खिलाड़ी की कुर्बानी देगी मुंबई इंडियंस
ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम में ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी देते हैं, वहीं ईशान किशन के टीम में शामिल होने से मुंबई इंडियंस के पास एक और विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने का ऑप्शन होगा. ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी एक महत्वपूर्ण पद भी सौंप सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का साथ आईपीएल 2026 से पहले छोड़ते हैं, तो ईशान किशन को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया जा सकता है.
ईशान किशन की आईपीएल 2025 में प्रदर्शन की बात करें तो उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैच की 13 पारियों में 35.40 की औसत और 152.58 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 106 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 में 1 शतक और 1 अर्द्धशतक जड़ा था, लेकिन उनका ओवरआल प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था. हालांकि मुंबई के लिए उनका प्रदर्शन आईपीएल 2024 को छोड़कर हर सीजन बेहद शानदार रहा था. ईशान किशन के नाम आईपीएल में 119 मैचों की 112 पारियों में 29.10 की औसत और 137.64 के स्ट्राइक रेट से 2998 रन बनाए हैं.
