Placeholder canvas

IPL 2022 GTvsCSK STATS: गुजरात को मिली रोमांचक जीत में बने कुल 10 बड़े रिकार्ड्स, डेविड मिलर ने रच दिया इतिहास

by Trend Bihar Staff
IPL

IPL 2022 का 29वाँ मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रविवार, 17 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया.

CSK

दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया और कुल 170 रन बना कर 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में गुजरात की जीत के साथ ही कुल 10 रिकॉर्ड बने वहीं डेविड मिलर ने अकेले ही कई रिकॉर्ड बना कर इतिहास रच दिया.

मैच में दर्ज हुए कुल 10 रिकॉर्ड, डेविड मिलर ने IPL 2022 में रचा इतिहास

डेविड मिलर

1. अंबाती रायडू ने IPL में पूरे किए 4000 रन.

2. डेविड मिलर ने 4 चौकों के साथ आईपीएल में छुआ 150 चौकों का आँकड़ा.

3. टी20 क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने पूरे किए 3000 रन.

4. डेविड मिलर ने टी20 क्रिकेट में बनाए 8000 रन.

5. IPL में पहली बार आमने-सामने आई गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स. पहले मैच में गुजरात ने मारी बाज़ी.

6. टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर ने छुआ 350 छक्कों का आँकड़ा.

7. ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL में लगाया अपना 8वाँ अर्धशतक.

8. डेविड मिलर ने ठोका अपना 11वाँ IPL अर्धशतक.

9. IPL में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में राशिद खान को मिली जीत.

10. IPL में कप्तानी करने वाले पहले अफ़गानी क्रिकेटर बने राशिद खान.

ALSO READ:IPL 2022 GTvsCSK: धोनी के होते रविंद्र जडेजा ने कप्तानी में किया बड़ा ब्लंडर, जडेजा का ये फैसला समझ से परे, मिली शर्मनाक हार

You may also like

-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00