Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs AUS टी20 सीरीज की बदल गयी टाइमिंग, ना सुबह ना शाम अब इस समय शुरू होगा मैच, टी20 का नया शेड्यूल का ऐलान

IND vs AUS टी20 सीरीज की बदल गयी टाइमिंग, ना सुबह ना शाम अब इस समय शुरू होगा मैच, टी20 का नया शेड्यूल का ऐलान
IND vs AUS टी20 सीरीज की बदल गयी टाइमिंग, ना सुबह ना शाम अब इस समय शुरू होगा मैच, टी20 का नया शेड्यूल का ऐलान

IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खत्म होते ही अब टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज के लिए टी20 सूर्या की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया में पहले ही रवाना हो चुकी है और जमकर पसीना बहाया जा रहा है. भारतीय टीम का टी20 सीरीज (IND vs AUS) का शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. IND vs AUS वनडे सीरीज की टाइमिंग अलग थी लेकिन अब टी20 के लिए सब कुछ बदल चुका है. टीम भी बदल चुकी है शेड्यूल और टाइमिंग भी. आइये जानते है सूर्यकुमार यादव की कप्तानी भारतीय टीम का मैच कब, कहां, कैसे शुरू होगा. इस स्क्वाड में कप्तान बदल चुके है.

IND vs AUS टी20 सीरीज की बदल गयी शेड्यूल

IND vs AUS टी20 सीरीज में भारतीय टीम को कुल पांच मैच खेलने है. IND vs AUS के इस सीरीज के लिए टीम में कुल 8 बड़े बदलाव किये गए है. इसी टीम के साथ एशिया कप में भारत चैंपियंन बनी और भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया है. फाइनल मैच में ही हार्दिक पांड्या बाहर हो गये थे जो इस सीरीज में भी बाहर है. भारतीय टीम का पहला मैच 29 अक्टूबर को खेला जाना है जो केनबेरा में खेला जायेगा. बाकी मैच का शेड्यूल भी जानिये.

इसके बाद दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा. 2 नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में खेला जाना तय हुआ है. 6 नवंबर दिन गुरुवार को सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में होगा। इसके बाद शनिवार यानी 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा.

IND vs AUS टी20 सीरीज की टाइमिंग जानिए कब, कहा खेला जायेगा यह मुकाबला

वनडे सीरीज में जहाँ सुबह 8.30 बजे मैच का टॉस होता था तो वही 9 बजे इस मैच में शुरुआत भी होती थी. अब वनडे से इतर टी20 का मैच ना सुबह ना शाम को बल्कि दोपहर में शुरू होगा. मैच की टाइमिंग टी20 मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय अनुसार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट से शुरू होंगे. यानी पहली बॉल का टाइम पौने दो बजे का है. इससे आधे घंटे पहले यानी एक बजकर 15 मिनट पर टॉस होगा. ये मैच भी शाम को करीब साढ़े 5 से छह बजे तक खत्म होने की उम्मीद भी है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, शतकीय पारी खेलने वाली ओपनर बाकी मैचों से बाहर

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...