भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, भारतीय टीम ने इस दौरे पर पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली है और अब टीम इंडिया को इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम को पहले 2 वनडे मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था, लेकिन तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और जीत हासिल किया है.
अब भारतीय टीम (Team India) को टी20 सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम में 6 बदलाव हुआ है. आइए जानते हैं किन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया भेजा है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में Team India में 6 बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) पूरी तरह से बदल गई है. भारतीय टीम में 6 बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. भारतीय टीम में वनडे का हिस्सा रहे 6 खिलाड़ियों को वापस स्वदेश लौटना पड़ा है, इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है.
ये सभी खिलाड़ी टी20 सीरीज का हिस्सा नही हैं. हालांकि इन खिलाड़ियों में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन बाकी के 4 खिलाड़ी अभी भी इस फ़ॉर्मेट में खेलते नजर आते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मौका नही दिया गया है.
इन खिलाड़ियों की जगह पर अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे और जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया भेजा गया है.
वनडे सीरीज का हिस्सा रहे ये खिलाड़ी टी20 का भी हैं हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा रहे वनडे के कप्तान शुभमन गिल को टी20 सीरीज में भी मौका दिया गया है, उन्हें टी20 सीरीज में उपकप्तान की भूमिका सौंपी गई है. वहीं वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे आलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम (Team India) ने अभी हाल ही में इस फ़ॉर्मेट में एशिया कप 2025 जीता है. इस दौरान भारतीय टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत हासिल की थी और बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट अपने नाम किया था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.
ALSO READ: “भारत को मेरी जरूरत….159 रनों की पारी खेलने के बाद अजिंक्य रहाणे ने खुलेआम अजित अगरकर पर कसा तंज
