भारतीय टीम (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) दौरे पर है, लेकिन आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. इस दौरे पर भारतीय टीम ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इस दौरान ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी, जबकि 1 मैच ड्रा रहा था. अब दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है.
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की बात करें तो इस सीरीज के लिए बीसीसीआई अपनी सम्भावित टीम लगभग फाइनल कर चुकी है. आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यशस्वी-पंत-श्रेयस और सिराज की Team India में वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथो में ही रहने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब से टी20 से संन्यास लिया है, सिर्फ 1 सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने भारतीय टीम की कप्तानी की है. वहीं उसके बाद से सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) अब तक कोई भी सीरीज नही गंवाई है. भारतीय टीम ने अभी हाल ही में उनकी कप्तानी में एशिया कप 2025 का ख़िताब भी जीता है. ऐसे में टीम इंडिया की कमान उन्ही के हाथो में रहने वाली है. इसके साथ ही टीम इंडिया में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की लंबे समय बाद वापसी हो सकती है.
इंग्लैंड में Team India की तेज गेंदबाजी होगी मजबूत
इंग्लैंड में भारतीय टीम (Team India) प्लेइंग 11 में 3 तेज गेंदबाज 1 स्पिनर्स और 1 तेज गेंदबाजी स्पिनर्स के अलावा 1 स्पिन आलराउंडर के साथ मैदान में उतर सकती है. ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के साथ मैदान में उतर सकती है.
वहीं बतौर स्पिनर आलराउंडर टीम में अक्षर पटेल की जगह बन सकती है, वहीं स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम, इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ मैदान में उतर सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय सम्भावित टीम इंडिया
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर,संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल,रिंकू सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह.