CSK, IPL 2026 Release List: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी (RCB) ने पहली बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब जीता था, लेकिन अब आईपीएल 2026 (IPL 2026) की चर्चा शुरू हो गई है. आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) का आयोजन 13 से 15 दिसंबर को हो सकता है, लेकिन अभी तक डेट फाइनल नही हुआ है. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के सम्भावित डेट की बात करें तो 15 दिसंबर को इसका आयोजन हो सकता है.
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को बीसीसीआई (BCCI) को अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट भेजनी है. इसके पहले ही सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन लिस्ट को सार्वजनिक कर सकती है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम की रिलीज लिस्ट सामने आ रही है.
CSK इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रिलीज लिस्ट की बात करें तो फ्रेंचाइजी कुछ बड़े फैसले ले सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन 5 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डिवोन कॉन्वे को रिलीज कर सकती है.
वहीं रविचंद्रन अश्विन पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के पास पहले से ही 9.75 करोड़ का पर्स मौजूद है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने पर्स को और बढ़ाने के लिए दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डिवोन कॉन्वे को भी रिलीज कर सकती है.
सैम करन की बात करें तो वो इंग्लैंड की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं. सैम करन ने इंग्लैंड को टी20 विश्व कप 2022 में विजेता बनाया था. उनकी धारदार गेंदबाजी के दम पर टीम विजेता बनी थी.
आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा था चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बेहद खराब रहा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस सीजन का शुरुआत किया था, लेकिन ऋतुराज के चोटिल होने के बाद टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई थी.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2025 की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई थी और फ्रेंचाइजी ने 14 में से सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की थी, ऐसे में 4 जीत की वजह से 8 अंको के साथ सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे 10वें स्थान पर थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी इस सीजन एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. गौरतलब है कि 5 बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन पिछले 3 सालों में बेहद खराब रहा है.