Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही फिर टीम इंडिया के लीडर बने रोहित शर्मा, हिटमैन का दिखा ‘स्वैग”

Rohit Sharma Indian Team
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही फिर टीम इंडिया के लीडर बने रोहित शर्मा, हिटमैन का दिखा 'स्वैग"

Rohit Sharma: भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. भारतीय टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हुई थी, लेकिन जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो वहां पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया को लीड करते हुए देखा गया. भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ICC Border-Gavaskar Trophy) का बदला लेने पहुंची है. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने पुराने अंदाज में दिखे, पर्थ में हिटमैन का स्वैग भी देखने को मिला.

भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में 1-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. वहीं इसी सीरीज के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली (Rohit Sharma and Virat Kohli) को जबरन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करना पड़ा था, इस बार टीम इंडिया पिछले हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरने वाली है.

Rohit Sharma बने ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के लीडर

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में उतरने का वीडियो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और यूट्यूबर विमल कुमार ने शेयर किया है, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा सबसे पहले बस से उतरते हैं, इसके पहले भी जब से रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान बने हैं, वो टीम बस से सबसे पहले उतरते थे.

रोहित शर्मा अब भले ही भारतीय टीम के कप्तान नही हैं, लेकिन अभी भी उनका दबदबा टीम इंडिया में कायम है. भारतीय टीम रोहित शर्मा का अनुसरण करते दिखी.

रोहित शर्मा और विराट कोहली पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे में खेलते हुए दिखाई देंगे. इसके पहले रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान थे, लेकिन चयनकर्ता और कोच ने रोहित शर्मा की जगह अब शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी सौंपने का फैसला किया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल.

ALSO READ:ICC अंपायर ने उड़ाई ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी की धज्जियां, कहा “कौन है वो…..ऐसा कोई नियम नही…भारत…

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...