भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 140 रन और 1 पारी से अपने नाम कर लिया था. अब इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कल से दिल्ली में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है.
हालांकि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच वनडे और टी20 सीरीज भी खेला जाना है. ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय टीम की सम्भावित इलेवन क्या हो सकती है, वनडे सीरीज के लिए…
IND vs WI: सूर्यकुमार यादव होंगे टीम इंडिया के कप्तान, तो गिल होंगे उपकप्तान
रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास के बाद भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथो में है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार रनों का अंबार लगा रही है. भारतीय टीम गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. पिछले कुछ समय में भारतीय टीम ने लगातार सीरीज और टूर्नामेंट जीते हैं.
भारतीय टीम की कमान जब से सूर्यकुमार यादव के हाथो में है, टीम इंडिया ने लगातार जीत हासिल की है. 23 मैचों में भारतीय टीम ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं सिर्फ 4 मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही अभी हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में लगातार भारत को 7 मैचों में जीत दिलाई है. वहीं टीम इंडिया की उपकप्तानी शुभमन गिल के हाथो में रहने वाली है, क्योंकि सूर्यकुमार यादव के बाद वही टी20 के कप्तान बन सकते हैं.
जितेश शर्मा बाहर, ऋषभ पंत की होगी वापसी
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली ही पारी में चोटिल हो गए थे. इसके बाद से ही वो टीम इंडिया से बाहर हैं. एशिया कप 2025 में भी वो भारतीय टीम का हिस्सा नही थे, इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हैं. हालांकि इस सीरीज से उनकी भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
एशिया कप 2025 में बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया का हिस्सा रहे जितेश शर्मा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सम्भावित टीम इंडिया
सूर्य कुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्ण, रिंकू सिंह.