Posted inक्रिकेट, न्यूज

अजित अगरकर ने किया कन्फर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही खत्म हुआ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

Ajiat Agarkar on Team India
अजित अगरकर ने किया कन्फर्म ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ ही खत्म हुआ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, टीम इंडिया में वापसी मुश्किल!

Ajit Agarkar: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस महीने के अंत में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने बीते दिन इस दौरे के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टी20 और शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं, वहीं रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी (Ravindra Jadeja and Mohammed Shami) अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं.

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने भी भारत को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीताने में अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने अब मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Ajit Agarkar ने कहा रविंद्र जडेजा को तो मिलेगा मौका पर मुश्किल में है शमी की वापसी

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने रविंद्र जडेजा को लेकर कहा कि वो टीम इंडिया की प्लान का हिस्सा हैं, उन्हें आगे मौका मिलेगा. हालांकि मोहम्मद शमी को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा, ऐसे में माना जा रहा है कि मोहम्मद शमी का करियर अब खत्म होने वाला है. वहीं रविंद्र जडेजा को लेकर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि

“वह (जडेजा) अपनी काबिलियत के दम पर साफतौर पर टीम में हैं, लेकिन जगह बनाने के लिए थोड़ी प्रतिस्पर्धा जरूर होगी. ऐसा नहीं है कि वह रेस से बाहर हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इसलिए थे,क्योंकि हमने वहां की परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनरों को टीम में लिया था.”

अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने आगे कहा कि

“वह एक ही खिलाड़ी को उतार सकते हैं और वाशिंगटन और कुलदीप के साथ टीम में संतुलन बनाए रख सकते हैं और उन्‍हें नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में उन्‍हें इससे ज्‍यादा की जरूरत पड़ेगी.”

मोहम्मद शमी ने नहीं किया घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन तो मौका मिलना बंद

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन इसी टूर्नामेंट के दौरान मोहम्मद शमी चोटिल हो गए. इसके बाद मोहम्मद शमी ने वापसी की, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. आईपीएल 2025 में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.

वहीं इसके बाद दलीप ट्रॉफी के मैच मे भी वह 136 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट ले सके, ऐसे में अब अगर मोहम्मद शमी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन नही किया तो उनके लिए भारतीय टीम के रास्ते हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं.

ALSO READ: एशिया कप में रनों का अंबार लगाने के बावजूद क्यों नही मिला अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा को वनडे टीम में जगह, अजित अगरकर ने बताया

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...