Ravindra Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस महीने के अंत में 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है.
वहीं रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब बतौर खिलाड़ी टीम में नजर आने वाले हैं. रोहित की कप्तानी जाने के साथ ही रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अब मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने इसके पीछे की वजह बताई है.
अजित अगरकर ने बताया क्यों Ravindra Jadeja को वनडे टीम में नही मिला जगह
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिला है, वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर अक्षर पटेल टीम इंडिया में शामिल हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में भारतीय टीम सिर्फ 2 स्पिनर्स के साथ मैदान में उतर सकती है और इसी वजह से इन तीनों खिलाड़ियों के होते हुए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) टीम इंडिया में अपनी जगह नही बना सके हैं.
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा कि
“वह (जडेजा) अपनी काबिलियत के दम पर साफतौर पर टीम में हैं, लेकिन जगह बनाने के लिए थोड़ी प्रतिस्पर्धा जरूर होगी. ऐसा नहीं है कि वह रेस से बाहर हैं. वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इसलिए थे,क्योंकि हमने वहां की परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त स्पिनरों को टीम में लिया था.”
अजित अगरकर ने इस दौरान आगे कहा कि
“वह एक ही खिलाड़ी को उतार सकते हैं और वाशिंगटन और कुलदीप के साथ टीम में संतुलन बनाए रख सकते हैं और उन्हें नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया में उन्हें इससे ज्यादा की जरूरत पड़ेगी.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.